बैंक से पदमुक्त होने पर पुर्व वरिष्ठ पत्रकार आसिफ अली ने कहा बाकी जीवन समाज के लिए समर्पित

Khoji NCR
2021-02-27 11:51:25

खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह समाज के विभिन्न मुद्दों पर हमैशा फिक्र मंद रहने और उन मुद्दों पर. हमेशा सार्थक राय और सहयोग देने वाले आसिफ अली चंदेनी बैंक कि लम्बी मुलाजमत से रिटायर हो गए हैं।इस

रह बैंक से उन का कार्यकाल अब खत्म हो गया है उल्लेखनीय है कि आसिफ अली चंदेनी पुर्व में उमर उजाला जेसे अखबार में लम्बे समय तक पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर चूके है इस के अलावा वो क्षेत्र के बे शूमार संघर्ष और समस्याओं के निवारण के लिए हमेशा अग्रणी रह कर काम करते रहे हैं काबिल ए जिक्र है कि आसिफ अली चंदेनी तकरीबन 35 वर्ष बैंक में कार्यरत रहते हुए समाज और क्षेत्र के लोगों की इस प्लेटफार्म से भी सेवा भावना से लोगों के काम आते रहे हैं उन्होंने बताया कि इस दौरान बहुत से लोगों कि मदद करने का खूब मौका मिला है उन्होंने कहा कि लम्बी सेवा काल के बाद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से हैड कैशियर के पद से रिटायर मेंट होने पर अब बराबर समाज की सेवा के लिए समर्पित रहूंगा इस इस अवसर पर उन के द्वारा समारोह का आयोजन किया गया जिस में उन चाहने वाले और दोस्त अहबाब और शूभ चिंतकों ने शिरकत कर मेरे जज्बात और भावुक से लबरेज खुशगवार पलों में शिरकत कि और मेरे जज्बाती हौसलों का सहारा बने उन्होंने कहा कि के इस शुभ अवसर पर जिन साथियों ने उपस्थिति दर्ज कराई उन का मे बे हद शुक्र गुजार हूं जिन्होंने मेरे इस भावुकतापूर्ण प्रोग्राम में अपना किमती वक्त निकाल कर मेरे द्वारा किए गए प्रोग्राम में शरीक हुए

Comments


Upcoming News