खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। नुहं खंड के गांव संगेल ड़ीपू होल्डर साहून खान पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हमारा तीन महीने का राशन गबन कर गया है। ।शिकायतकर्ता लेखराज ,राजेश शर्मा ,अमरपाल अन्य का
्ड धारकों ने बताया कि कि उन्हें नवंबर दिसंबर महीने का राशन नहीं दिया गया। है। व जबरन अंगूठा लगवा लिए । उन्होंने बताया कि डिपो होल्डर अंगूठा लगवा कर केवल अनाज देकर बोल देता है कि अनाज ही अनाज आया है।तेल चीनी बाद में आएगा तब ले लेना । कई बार कहता कि आपका कार्ड मेरी मशीन में नहीं चढ़ा हुआ है। कार्ड धारक अमर पाल ने बताया कि जब मेरा राशन कार्ड इसकी मशीन में नहीं चढ़ा तो मुझे अनाज ही क्यों दिया। जब हम इसका विरोध करते हैं तो डिपो होल्डर मरने मारने पर उतारू हो जाता है। और हमारे साथ अभद्र व्यवहार करता है। एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी और बार-बार धमकी भी देता है कि मैं तुम्हारे खिलाफ थाने में रिपोर्ट कर दूंगा जब इस बारे में फूड एंड सप्लाई से बात करनी चाही तो उन्होंने कहा कि उसकी सप्लाई बंद की जब इस बारे में फूड एंड सप्लाई से बात करनी चाही तो उन्होंने कहा कि उसकी सप्लाई बंद की हुई लेकिन फिर भी वह राशन को बांट रहा है। जब हमारे पत्रकार ने डिपो होल्डर से बात है करनी चाही तो हमें देखकर डिपो होल्डर साहुन वहां से नौ दो ग्यारह हो गया। जब पत्रकार ने कार्ड धारकों से बातें कर रहे थे तो डिपो होल्डर साहुन के पिता आसीन ने आकर पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की की व अभद्र व्यवहार किया। इस मामले को लेकर नूह सदर थाना में शिकायत दी गई। लेकिन खबर लिखे जाने तक अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है। विजय कुमार असिस्टेन्ट फ़ूड एंड सप्लाई ने जल्दी ही कार्यवाह करने का आस्वासन दिया।
Comments