गौतस्करों की पायलेट करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Khoji NCR
2021-02-27 11:25:19

हथीन/माथुर : दीघौट चौकी पुलिस ने दो आरोपियों को गौतस्करों की पाईलेट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जिन्हें पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस मामले के जांच अधिकारी हैडकांस

टेबल नेपाल सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी सब इंस्पैक्टर जोगेन्द्र सिंह को 23 फरवरी मुखबर खास से सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप गाडी में गौ तस्कर आरिफ निवासी उटावड, तसलीम पुत्र जोहरु, वसीम पुत्र मुम्मन, सज्जा पुत्र जाकिर निवासीयान आलीमेव व सद्दाम पुत्र जान मौहम्मद निवासी घासेडा यूपी के जेवर से गाय भरकर ला रहे है और एक ईको गाडी अजरुददीन निवासी मालुका व अल्ताफ पुत्र फजरुद्दीन निवासी आलीमेव उनको पायलेट कर रहे है और ये सभी लोग गौतस्करी का धंधा करते है और उनका पीछा गौ रक्षक दल वाले कर रहे है। जो थोडी देर मे गांव पिंगौड की तरफ से आकर दीघौट होकर मेवात की तरफ जाएंगे। जिस पर पिंगौड रोड दिघौट शराब ठेका के पास नाकाबंदी के दौरान अपने आपको घिरा देखकर पायलेट ईको गाडी व पिकअप मे बैठे व्यक्ति अन्धेरा का फायदा उठाकर जंगल की तरफ खेतो मे भाग गए। जो पिकअप गाडी को चैक किया तो पिकअप में 7 जिन्दा गाय भरी हुई थी। जिनके पैर रस्सी से बांध रखे थे। गौरक्षक दल के सदस्यो की मदद से पिकअप में भरी 7 गायों के पैरों मे बंधी रस्सी खोलकर गायों को आजाद कराया तथा 7 गायों व पिकअप सफेद रंग व पायलेट गाडी नम्बर एचआर 52 एफ 3374 व 7 रस्सीयों को कब्जा पुलिस मे लेकर आरोपीयान के खिलाफ थाना सदर में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया। आरोपीयान की तलाश के दौरान उन्हें मुखबिर खास की सूचना के आधार पर गौतस्करों की पाईलेट करने वाले दोनों आरोपियों अजरुददीन पुत्र ईसलाम निवासी मालुका व अल्ताफ पुत्र फजरुद्दीन निवासी आलीमेव को पुन्हाना मोड होडल से गिरफतार किया है। जिन्हें आज पेश अदालत किया गया तथा अदालत के आदेश पर बंद जेल कराया गया है। फरार आरोपीयान की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

Comments


Upcoming News