एक आरोपी को 15 बोतल अवैध शराब सहित किया गिरफ्तार हथीन/माथुर : पुलिस प्रवक्ता संजय ने बताया कि बीती रात्री पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार समस्त राज्य में नाईट डोमिनेशन के लिए विशेष सतर्कता से ग
श्त एंव चैकिंग करने के आदेश पारित हुए थे। जिनकी अनुपालना करते हुए एसएसपी दीपक गहलावत के मार्ग-दर्शन में पुलिस द्वारा 45 नाके, 8 पैदल गश्त पार्टी, 14 मोटरसाईकिल पैट्रोलिंग पार्टी, 46 चैपहिया वाहन पार्टी तथा 7 पर्यवेक्षण अधिकारी पार्टी सहित कुल 120 पुलिस पार्टी टीम को लगाया गया। उक्त पुलिस पार्टियो ंद्वारा प्रभावी चैकिंग करते हुए 634 दोपहिया वाहन, 635 चैपहिया वाहन, 409 लाईट कमर्शियल वाहन तथा 366 हैवी कमर्शियल वाहन सहित कुल 2044 वाहनों को चैक किया गया तथा 150 पब्लिक प्लेस को चैक किया गया तथा 28 अजनबियों के पर्चा अजनबी जारी किए गए। इस दौरान होउल पुलिस द्वारा स्थानीय एंव विशेष अधिनियम के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रेमपाल निवासी जैतपुर थाना शेरगढ यूपी हाल करमन थाना होडल को 15 बोतल देशी शराब सहित गिरफ्तार किया आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उक्त डोमीनेशन का मुख्य उद्देश्य अपराध रहित रात्री होना था। जिसमें पुलिस अधीक्षक पलवल के मार्ग-दर्शन में हुए इस डोमीनेशन एक्सरसाईज के दौरान जिला पलवल में कहीं पर भी गृहभेदन, छीना-झपटी, लूट-डकैती जैसा कोई जघन्य अपराध घटित नहीं हुआ है।
Comments