दहेज के लालच में 5 बच्चों की मां को तीन तलाक देकर घर से निकाला

Khoji NCR
2021-02-27 11:23:05

खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। मारपीट कर दहेज प्रताड़ना और अंत में तीन तलाक देकर व्यक्ति को जबरन घर से निकालने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। जिला के दोहा गांव की विवाहित 5 वर्षों की मां को पत

व उसके परिजनों ने तीन तलाक देकर घर से निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री हरियाणा को शिकायत भेजकर ससुराल पक्ष के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। असमीना पुत्री हसन मोहम्मद निवासी दोहा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भेजी शिकायत में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2006 को आलम पुत्र मेहताब के साथ की गई थी। दहेज में उसके पिता हसन मोहम्मद ने दहेज के सामान के अलावा एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर ,2 तोला सोना, 2 किलो चांदी और ₹61000 नगद दिए थे। लेकिन पति आलम सहित ससुराल पक्ष के लोग शादी के दहेज से संतुष्ट नहीं थे। पति के इशारे पर नंद मीना और रूबीना पत्नी मुस्तफा आदि ने दहेज में पैसे की मांग पूरी न करने के लिए मेरे साथ मारपीट करते थे।असमीना ने बताया कि पिछले 14 साल में कई बार ससुराल पक्ष की मांग को मेरे पिता पूरी कर चुकी है। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग मांग पूरी होने के बाद भी संतुष्ट नहीं है। आलम पड़ोस में रहने वाली औरत के साथ नाजायज संबंध होने के बाद भी वे अपने पांच बच्चों की परवरिश के खातिर हर रोज मारपीट सहन करती रही लेकिन पति और उनके परिजनों का हाल यहीं नहीं थमा 8 फरवरी को सब ने मिलकर मेरे साथ जबरन मारपीट की और उसके बाद मुझे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। असमीना ने मुख्यमंत्री की अपनी दास्तान सुना कर पति आलम के सहित ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

Comments


Upcoming News