खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा ---------------------------------------------------------- नूंह। संत शिरोमणि गुरू रविदास की 644 वीं जयंती के अवसर पर संत शिरोमणि गुरू रविदास मंदिर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त धीरेन्द्र
खडग़टा मुख्यतिथि व सोहना के विधायक कवंर संजय सिंह वरिष्टï अतिथि के तौर शिरकत की तथा संत रविदास मंदिर में मथा टेका व आरती में भाग लिया। मुख्यतिथि उपायुक्त व सोहना के विधायक ने संत शिरोमणि गुरु रविदास प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जविलत कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों के नाम अपने सम्बोधन में कहा कि संत शिरोमणी गुरू रविदास जी ने अपने समय काल में मानवता को अध्यात्मिक संदेश देने के साथ-साथ कर्म करने के लिए भी पे्ररित किया। उन्होंने कहा कि उनके समय काल में समाज में जात-पात, छुआछुत और धर्म के नाम पर आडम्बर जैसी बुराईयां व्याप्त थी और उन्होंने ऐसे समय में मानवता को सदमार्ग पर चलने और अपने कर्तव्यों को पुरा करते हुए एक ईश्वर की अराधना करने के लिए प्रेरित किया। उस समय काल में गुरू रविदास जी के साथ-साथ संत कबीर, मीरा बाई, श्री गुरू नानकदेव जैसे गुरूओं, संतों और महापुरूषों ने मानवता का मार्ग दर्शन किया और निराश हो चुकी मानवता का मनोबल बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने गुरू रविदास जी के जीवन काल से जुड़ी विभिन्न घटनाओं का जिक्र करते हुए प्रदेश वासियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आर्दश समाज की स्थापना में सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के बी.पी.एल. परिवारों को डॉ अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत मकान की मरम्मत के लिए दी जाने वाली 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता को बढ़ा कर 80 हजार रूपये करने का निर्णय लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना के लाभार्थियों में भी विस्तार किया जाएगा और अब इस योजना का लाभ केवल अनुसूचित जाति के बी.पी.एल. परिवारों को ही नही बल्कि सभी जातियों के बी.पी.एल. परिवारों को दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए तैयार की जा रही अन्य योजनाओं व कार्यक्रमों की भी जानकारी दी। सोहना व तावडू़ के विधायक कंवर संजय ने कहा कि संत किसी जाति विशेष के नहीं बल्कि पूरे समाज के पथ प्रदर्शक होते हैं। उन्होंने सभी को संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की 644 वीं जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरू रविदास जी 15 वीं सदी के महान समाज सुधारक, दार्शनिक, कवि तथा अध्यात्मिक विभूति थे। उन्होंने संत शिरोमणि गुरू रविदास जी को नमन करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार भी उनके बताये मार्ग पर चल रही है और गरीबों के उत्थान के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की जयंती भारत में मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि संबोधित करते हुए समारोह को पूरे भारत में खुशी और बड़े उत्साह के साथ माघ महीने की पूर्णिमा को संत रविदास की जयंती के रुप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि संत रविदास आध्यात्मिक, प्रबुद्ध व महान सामाजिक सुधारक के रुप में जाने जाते है। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी का मानना था कि मन चंगा तो कठौती में गंगा मतलब शरीर को आत्मा से पवित्र होने की जरुरत है ना कि किसी पवित्र नदी में नहाने से, अगर हमारी आत्मा और ह्दय शुद्ध है तो हम पूरी तरह से पवित्र है चाहे हम घर में ही क्यों न नहाये। उन्होंने कहा कि संत रविदास का कहना था कि कोई भी व्यक्ति अपने जाति या धर्म के लिये नहीं जाना जाता, इंसान अपने कर्म से पहचाना जाता है। विधायक ने कहा कि संत गुरू रविदास जी ने उस समय सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका सम्पूर्ण जीवन सदाचार, सादगी और कर्मयोग का संदेश है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से आह्वान किया कि हम सब संत रविदास जी के बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए सदभाव एवं भाईचारे को ओर मजबूत बनाकर प्रदेश के विकास में मिलकर काम करने का संकल्प ले। उन्होंने लोगों को संदेश दिया था कि ईश्वर ने इंसान बनाया है ना कि इंसान ने ईश्वर बनाया है अर्थात इस धरती पर सभी को भगवान ने बनाया है और सभी के अधिकार समान है। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास ने हमेशा अपने अनुयायीयों को सिखाया था कि कभी धन के लिये लालची मत बनो, धन कभी स्थायी नहीं होता, इसके बजाय आजीविका के लिये कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया था। इस कार्यक्रम उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा, पूर्व विधायक जाकिर हुसैन, पूर्व गौ-सेवा आयोग के चैयरमैन भानीराम मंगला, नगराधीश जयप्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी आर.बी. चौपड़ा, जिला कल्याण अधिकारी जगदेव यादव, भाजपा जिलााध्यक्षनरेन्द्र पटेल, जजपा के जिलााध्यक्ष तैय्यब हुसैन घासेडियां, पूर्व जिलााध्यक्ष सुरेन्द्र देशवाल, जाहिद चैयरमैन, जिला मिडिया प्रभारी मनीष जैन, योगेश तंवर, प्राध्यापक अशरफ हुसैन, एडवोकेट लाजपतराज सहित अन्य शिक्षक गण व गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
Comments