विपक्ष झूठ फैलाकर किसानों को कर रहा गुमराह: नायब सैनी

Khoji NCR
2021-02-27 11:09:00

खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। शनिवार को हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता व कुरुक्षेत्र लोकसभा से सांसद नायब सिंह सैनी भाजपा जिला कार्यालय नूहं पहुंचकर नए कृषि कानून

ं पर समस्त कार्यकर्ताओं के साथ तथ्य सत्य को लेकर चर्चा की, नायब सिंह सैनी ने कार्यकताओं से रूबरू होते हुए बताया कि कानून किसी भी किसान पर जबरजस्ती लागू नहीं है। कोई इनका फायदा नहीं लेना चाहता तो न ले, उसकी तरफ से कानून रद्द है। आगे उन्होंने बताया कि किसान को बाजार भी चाहिए और सरकार भी, बासमती धान के कई बार बाजार में अच्छे दाम मिलते है लेकिन जब कम मिलते है तो सरकार MSP पर खरीद लेती है। बाजार को खोलना किसानो को एक अतिरिक्त मौका देता है। नए कानूनों से खुलने वाले बाजार के रास्ते को बंद नहीं करना चाहिए, किसान भाइयो को जो कुछ कठनाई मान रहे है, उनमे सुधार की बात सरकार स्वीकार कर रही है। नायब सिंह सैनी ने कहा की एमएसपी जारी था और जारी रहेगा देश के लोगों को भोजन के अधिकार का कानूनी हक दिया गया है देश में गरीबों के राशन की डिपो चालू रहेगी खाद सुरक्षा अधिनियम 2013 अर्थात सबके लिए भोजन की गारंटी में भी यह बात देता है और यह भी गारंटी है कि सरकार एमएसपी पर ही किसानों से अनाज खरीदेगी। उन्होंने कहा कि काले चोरों ने भी कभी किसानों को एक पैसा डायरेक्ट उनके खाते में नहीं दिया, भाजपा सरकार ने किसानों के खाते में छह हजार यानी दो दो हजार की तीन किस्तों में 9 लाख किसानों के खातों में सीधे देने शुरू किए हैं यह 54 हजार करोड रुपए सालाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शुरू किया है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, भानी राम मंगला, चौधरी जाकिर हुसैन, चौधरी जाहिद हुसैन, सुरेंद्र देशवाल, दलबीर सरपंच, शिव कुमार आर्य, रमेश मानुवास, मनीष जैन, रहीश खान, अंजू बाला, केशव पंडित, कमल सैनी, सुभाष भारद्वाज, एज़ाज़ हुसैन, अख्तर हुसैन, ज्ञानचंद आर्य, योगेश तंवर, राजकुमार गर्ग, डॉ0 सूरेश बघेल, खिलोनी राम, मनीष यादव, पंकज माहेश्वरी, कुलदीप चौहान, मुकेश कुमार, जयपाल जांगड़ा, रफीक, लियाकत, कासिम बिलाल आदि शामिल रहे।

Comments


Upcoming News