लोग को तरसना पडता है दो घूंट पानी के लिए हथीन/माथुर : हथीन उपमंडल की पांच लाख की जनसंख्या के विभिन्न विभागों के शासकीय कामों के लिए बनाए गए लघु सचिवालय में आने वाले लोगों के लिए स्वच्छ पेयजल का
प्रबंध नही है। गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है। लघु सचिवालय में प्रतिदिन सैंकडों लोग विभिन्न कामों के लिए आते हैं। लेकिन प्रशासन ने आम आदमी के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है। जिस कारण लोगों को दो घूंट पानी पीने के लिए तरसना पडता है। यहां आने वाले लोगों को बाहर से अथवा कैंटीन से पेयजल की बोतल खरीदकर अपनी प्यास बुझानी पडती है। पहले यहां पर एक वॉटर कूलर लगवाया गया था, लेकिन वह पिछले कई साल से खराब पडा है। भारत भूषण शर्मा ने बताया कि पेयजल के लिए जो वाटर कूलर लगवाए थ, वे भी खराब पडे हैं। वाटर कूलर जिस स्थान पर लगे हैं, वहां की सफाई भी उचित ढंग से नही कराई गई है। स्वच्छ पेयजल उपलब्ध न होने के कारण लोगों को पानी खरीद कर कंठ की प्यास बुझाने को विवश होना पडता है। युवा समाजसेवी नाजिम खान खिल्लुका ने बताया कि लघु सचिवालय में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध न होने से आम आदमी को भारी परेशानी का सामना करना पडता है। उन्होंने मांग की है कि लघु सचिवालय में आने वाले सभी नागरिकों के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की सार्वजनिक व्यवस्था की जाए। एसडीएम का कथन इस बारे में स्थानीय एसडीएम वकील अहमद ने बताया कि लघु सचिवालय में लगे पेयजल नलों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल के लिए लोगों को भटकने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए जा रहे हैं।
Comments