21 सौ परिवारों ने लगभग 25 लाख रुपए समर्पण निधि श्री राम सेवकों को दी। पुष्पेंद्र शर्मा, फिरोजपुर झिरका। फिरोजपुर झिरका:- शहर के हर गली मोहल्ले से समर्पण निधि अभियान में जुटे राम सेवकों का जगह-ज
ह फूल मालाओं, पुष्प वर्षा और पटका पहनाकर स्वागत किया जा रहा है। वहीं शहर के मौजूद लोगों द्वारा श्री राम प्रभु के बनने वाले भव्य निर्माणाधीन मंदिर के लिए दिल खोलकर घर आए श्री राम भक्तों को समर्पण निधि सौंपी जा रही है । जानकारी देते हुए फिरोजपुर झिरका इस अभियान के अध्यक्ष महेंद्र कौशिक ने बताया कि गत 1 फरवरी से इस अभियान को चलाया गया है। इस अभियान को चलाते समय 6 बस्ती फिरोजपुर झिरका में बनाई गई थी। जिसमें लगभग 100 से अधिक सेवकों द्वारा समर्पण निधि को जुटाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन यह प्रयाग इतना सफल होगा ,यह कार्यकर्ताओं ने सोचा भी नहीं। महेंद्र कौशिक ने बताया कि फिरोजपुर झिरका के हर गली मोहल्ले में सभी श्री राम भक्तों का फूल मालाओं से पुष्प वर्षा से तिलक लगाकर पटका पहनाकर भव्य स्वागत के साथ श्रीराम के उद्घोष के साथ किया जा रहा है। शहर के लगभग 21 परिवारों ने लगभग 25 लाख रुपए समर्पण निधि संपर्क अभियान के दौरान श्री राम भक्तों को समर्पण दिया है । समिति के अध्यक्ष महेंद्र कौशिक ने बताया कि उन्होंने बताया कि 2 दिन का समय शेष रह गया है। श्री राम प्रभु के भव्य निर्माणाधीन मंदिर को लेकर शहर के लोगों में भारी उत्साह है। वह स्वयं फोन के माध्यम से श्री राम सेवकों को बुला कर उनका फूल मालाओं इत्यादि से स्वागत कर समर्पण निधि में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सबसे खुशी की बात सभी श्रीराम सेवकों को यह लग रही है, कि स्वयं मजदूरी करने वाले व्यक्ति भी समर्पण निधि में अपना योगदान देने से पीछे नहीं रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर के राजकुमार गर्ग जिला उपाध्यक्ष भाजपा ने एक लाख 51 हजार 111, रुपए राकेश जैन उद्योगपति एवं समाजसेवी 1 लाख 51 हजार, श्री बाबूराम गुप्ता एक लाख 21 हजार, डॉ महेंद्र गर्ग 1 लाख 11 हजार 111, बाबू दयाराम गोयल मोहन कुमार गोयल एडवोकेट 1 लाख 11 हजार 111, मनीष जैन नगर पार्षद 1 लाख 11 हजार 111, सुनील जैन पूर्व मार्केट कमेटी चेयरमैन , पालिका प्रधान अशोक गुर्जर, पूर्व प्रधान अर्जुन देव चावला, नगर पार्षद राजकुमार चुटानी सहित शहर के सभी परिवारों ने श्री राम जन्म भूमि न्यास पर बनने वाले भव्य मंदिर में समर्पण निधि देकर कर धर्म लाभ कमाया है। फिरोजपुर झिरका निर्माण निधि समर्पण अभियान के प्रमुख रतन गोयल पालक प्रमुख सुदर्शन शर्मा निधि प्रमुख विकास गुप्ता सहित लगभग सौ से अधिक श्री राम सेवक इस कार्य में निस्वार्थ भाव दिन-रात जुटे हुए हैं । उनका कहना है कि 2 दिन का समय शेष है । श्री राम भक्तों की आस्था को देखकर लगता है कि लगभग 22 सौ परिवारों से 6 बस्तियों से लगभग 30 लाख रुपए समर्पण निधि जुटाकर अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर में अपने भागीदारी कर धर्म लाभ उठाया जाएगा। फोटो :- श्री राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान के दौरान राम सेवकों का फूल मालाओं और पुष्प वर्षा के साथ स्वागत करते लोग। समर्पण निधि देने में अपना योगदान देते मौजूद लोग।
Comments