श्मशान की भूमि की साफ सफाई करने पर अवैध कब्जाधारियों ने किया हमला

Khoji NCR
2021-02-27 08:08:32

पुन्हाना, कृष्ण आर्य उपमंडल के लुहिंगाकला गांव में श्मशान घाट की साफ-सफाई करने करने गये लोगों पर अवैध कब्जाधारियों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमले में महिलाओं सहित करीब आधा दर्जन लोगों क

चोटें आई जिन्हें पुन्हाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीडित पक्ष की ओर से पुलिस को शिकायत दे दी गई है। खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो सका है। जानकारी के मुताबिक लुहिंगाकला गांव में श्मशान घाट की करीब तीन एकड़ भूमि है जिस पर गांव के ही कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। गांव के दौलत राम शिवलाल आदि ने बताया कि वो श्मशान भूमि पर चबूतरे व कमरों के निर्माण को लेकर पिछले दिनों कई राजनेताओं से मिले जिन्होंने जल्द ही श्मशान घाट मेंं काम कराने का आश्वासन दिया। पीडित पक्ष ने बताया कि शुक्रवार को उनके कुछ लोग श्मशान में लगी हुई किकर व झाडियो को साफ करने के लिये गये थे तभी गांव के ही रत्तीपुत्र कमरू, जुबेर, इरफान, जुनेद पुत्रान सहाब खां ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमले में करीब आधा दर्जन लोगों को चोटे आई जिन्हें पुन्हाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे दाखिल कराया। पीडित पक्ष की ओर से पुन्हाना पुलिस को शिकायत दे दी गई है। खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो सका है।

Comments


Upcoming News