शव सडक पर रख हाइवे जाम करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज

Khoji NCR
2021-02-26 11:35:08

होडल, 26 फरवरी, डोरीलाल गोला होडल थाना पुुलिस ने महिला की मौत से गुस्साए गांव भुलवाना के ग्रामीणों द्वारा नेशनल हाइवे जाम करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह मामला आठ नामजद स

ित लगभग 250 महिला-पुरूषों के खिलाफ दर्ज किया है। मामले में खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। ज्ञात रहे कि गांव भुलवाना निवासी सुरेश चंद की पुत्री रश्मि की गांव अहरवां स्थित ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी थी। मृतक रश्मि के परिजन जब रश्मि के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को लेकर गांव भुलवाना में पहुंचे वैसे ही गुस्साए ग्रामीणों ने गांव भुलवाना के बाहर शव को नेशनल हाइवे के बीचोंबीच रखकर यातायात जाम कर दिया था। गुस्साए ग्रामीण यहां पुलिस से बार-बार रश्मि के हत्यारों की तुरन्त गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस ने मृतक रश्मि के हत्यारों को चौबीस घंटे में पकडने का आश्वासन देकर यातायात जाम को खुलवा दिया था। पुलिस ने अब नेशनल हाइवे जाम करने वाले गांव भुलवाना निवासी 250 महिला-पुरूषों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले में थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह राठी ने बताया कि हाइवे जाम करने के मामले में गांव भुलवाना निवासी मास्टर विजयपाल, जीतू, टिलवा, सतेंद्र, मा. बलबीर, दीपक, ढोलू, राजमल सहित 250 महिला-पुरूष के खिलाफ दो घंटे हाइवे जाम करने, सरकार के आदेशों की अवहेलना, सरकारी लट्ठा उखाडने के अलावा अन्य विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले में खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Comments


Upcoming News