जिला पुलिस कुरूक्षेत्र ने करीब ढाई लाख रुपये की ठगी करने के दुसरे आरोपी को किया गिरफ्तार । थाना केयुके पुलिस ने करीब ढाई लाख रुपये की ठगी करने के आरोपी हरमेश धीमान पुत्र रुप्पल वासी शगुन विहा
नजदीक रिषी कालोनी जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने दी। यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 01 अप्रैल 2020 को जीत बहादुर पुत्र याम बहादुर वासी चनारथल कालोनी कुरुक्षेत्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी किरमच रोड़ पर फास्ट फुड की दुकान है। उसकी दुकान पर उसका साला रामबहादुर व उसका भाई वेदी बहादुर भी काम करते है। आरोपी एन.आई.टी. कालेज के गेट पर सिक्योरटी गार्ड लगा हुआ था। जिसका उनकी दुकान पर हर रोज आना जाना था । जिसकी वजह से उनकी आपस में जान पहचान हो गई थी। उसने अगस्त 2016 में उसको कहा कि वह स्वेट ट्रैडिंग कम्पनी में बतौर एजैन्ट काम करता है। उनकी कम्पनी में पैसा जमा करने पर बैंक से दोगुणा ब्याज मिलता है। वह उसकी बातों में आ गया। उसने उसके साले रामबहादुर, उसके भाई वेदी बहादुर के नाम से 200/- रुपये प्रति दिन अगस्त 2016 से लगातार जमा करने शुरु कर दिये तथा अपनी पत्नी के नाम से भी 100/- रुपये प्रति दिन उसके पास अगस्त 2016 से जमा करने शुरु कर दिये । उसने उनको पैसा जमा करने की कापी भी दी थी। जिस कापी पर उनके नाम वा मोबाईल नंबर लिखे हुये थे । उसके बाद उसने मार्च 2017 से खुद की 500/- रुपये प्रति दिन जमा करवाने शुरु कर दिये थे। वह उनसे हर रोज पैसे लेकर जाता तथा उनका इन्द्राज उनको दी गई कापी में कर देता था । इस प्रकार उन सब के उसके पास 2 लाख 47 हजार रुपये जमा हो गये । उन्होंने कापियां पुरी होने के बाद जब उससे अपने पैसे ब्याज सहित मांगे तो उसने कहा कि उनके सारे पैसे ब्याज सहित मिलेंगे यह उसकी जिम्मेवारी है। आरोपी उनको कम्पनी के दिये गये पता पर ले गया। कम्पनी के कर्मचारियों ने उसको किस्तों के बकाया पैसे जमा करवाने को कहा, लेकिन उसने व उसके साथियों ने कहा कि उनकी जो कापीयां पुरी हो चुकी हैं पहले उसकी राशि उनको अदा करें तो वह उसके बाद उसकी कापी का बकाया पैसे जमा करवायेगा। उसके बाद भी कम्पनी ने उन्हें पैसे नहीं दिये। 15 दिन के बाद वह सब फिर दोबारा कम्पनी में गये परन्तु वहां पर कुछ नहीं मिला। आस-पास पुछने पर पता चला कि वह कम्पनी वहां से अपना दफ्तर बन्द करके चली गई है। फिर उन्होंने उससे पैसों बारे बात कि तो उसने कहा कि वह उनको सारा पैसा कम्पनी से दिलवाएगा या फिर खुद देगा। उनके द्वारा बार-बार पैसा मांगने के बावजूद भी उसने उनको कोई राशि नहीं दी। उसके बाद वह पैसे देने से साफ मना कर गया । जिसकी शिकायत पर थाना केयुके में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक कर्मबीर सिंह को सौंपी गई। सहायक उप निरीक्षक कर्मबीर सिंह व उप निरीक्षक राजेश कुमार की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर आरोपी हरमेश धीमान पुत्र रुप्पल वासी शगुन विहार नजदीक रिषी कालोनी जिला पटियाला पंजाब को बिरला मन्दिर के पास से काबु करके गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से आरोपी को जमानत पर रिहा किया गया।
Comments