हथीन/माथुर : हथीन खंड के गांव घुडावली में वर्ष 2010 से 2015 तक आई विकास राशि का रिकॉर्ड खण्ड विकास एवं पंचायत विभाग तैयार करके जांच करेगा। उक्त कार्यवाही जिला उपायुक्त नरेश नरवाल के निर्देशों पर शु
रू की गई है। जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने गांव घुडावली निवासी मास्टर शौकत की सीएम विंडो पर मिली शिकायत पर संज्ञान लेकर उक्त निर्देश जारी किए हैं। हथीन के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पूर्व सरपंच रहीसन के कार्यकाल की जांच की जाएगी। ्उन्होंने बताया कि आदेश मिले हैं यदि कोई गबन अथवा अनियमितता मिलती है तो उस गबन की धनराशि को पंचायत के खाता में जमा कराया जाए। जिला उपायुक्त के कडे निर्देशों से खण्ड विकास एवं पंचायत विभाग ने उक्त रिकॉर्ड तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि शिकायतकर्ता शौकत ने 27 मार्च 2015 को सीएम विंडो पर शिकायत की थी। जिसकी जांच 6 वर्षों से लम्बित पडी है। अधिकारियों ने जांच के नाम पर खानापूर्ति कर जांच बन्द कर दी थी। परंतु सीएम विंडो की मॉनिटरिंग कर रहे प्रशासनिक सचिव राकेश गुप्ता ने जिला उपायुक्त नरेश नरवाल को इस संदर्भ में जांच कराकर दो दिन के अंदर कार्यवाही अपलोड करने के निर्देश जारी किए। उक्त निर्देशों के बाद ही जांच शुरू हुई है।
Comments