नहीं सुधर रही हथीन की पेयजल व्यवस्था

Khoji NCR
2021-02-26 10:50:50

अभी भी आ रहा है दूषित और बदबूदार पानी, शहरवासियों में विभाग के प्रति रोष हथीन/माथुर : हथीन शहर की पेयजल व्यवस्था सुधरने की बजाय दिन प्रतिदिन बदहाल होती जा रही है। स्थिति यह बनी हुई है कि जब भी व

टर सप्लाई आती है तो शुरू में कम से कम 10 मिनट तक काला, गंदा और बदबूदार जैसे कि नाली अथवा गटर का पानी होता है, ऐसा पानी आता है। यह कोई आज की नई बात नहीं है बल्कि लगभग दो महीने होने को जा रहे हैं। शहरवासी जनस्वास्थय विभाग के ठेकेदार से लेकर एक्सईन तक शिकायत कर चुके हैं, इतना ही नहीं बल्कि स्वंय एसडीएम वकील अहमद ने जनस्वास्थय विभाग के एसडीओ बलकार सिंह को साथ लेकर लगभग एक पखवाडा पूर्व हथीन शहर का मौका निरीक्षण कर एसडीओ को सख्त निर्देश दिए थे, इसके बावजूद भी समस्या का समाधान होने की बजाय और बढती जा रही है। शहरवासियों ने मांग की है ऐसे लापरवाह कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाए और शहर में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

Comments


Upcoming News