कोरोना काल के बाद बच्चों के स्कूल खुले पर लगाई गई स्मार्ट कक्षाएं।

Khoji NCR
2021-02-26 10:20:04

चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।-कोरोना काल के बाद स्कूलों में बच्चों का आगमन होने जे साथ ही क्लास रूम में नई नई गतिविधियों से बच्चों की शिक्षित करने की पहल का आगाज हुआ है। स्कूलों में शिक्षा विभाग

द्वारा लगाई गई स्मार्ट क्लास के जरिये बच्चों को शिक्षा दी जाने लगी है। स्मार्ट क्लास से बच्चे न केवल अपने मनपसंद टॉपिक को रोचक तरीके से पढ़ सकेंगे बल्कि पाठ से जुडी ऑनलाइन वीडियो भी बच्चों को दिखाई जायगी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनूप सिंह जाखड़ ने बताया कि जिले के 100 स्कूलों में स्मार्ट क्लास लगाई गई है जिसके जरिये बच्चे आधुनिक तकनीक से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। गौरबतलब है कि कोरोना के कारण लॉक डाउन के चलते स्कूल लगभग 11 महीने से बंद थे। हाल ही में विभाग ने स्कूलों को फिर से खोलने की पहल की है। कोरोना काल मे बच्चों को ऑनलाइन क्लास और मोहल्ला पाठशाला के जरिये पढ़ाई से जोड़े रखने का प्रयास किया गया था। अब जबकि स्कूल पूरी तरह से खुल गये हैं तो ऐसे में बच्चों की पढ़ाई के गेप को पूरा करने के लिए स्मार्ट क्लास अच्छा विकल्प साबित होंगे। साथ ही जिन स्कूलों में अध्यापकों की कमी है वहाँ भी स्मार्ट क्लास मील का पत्थर साबित होंगी। राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बिवाँ के अध्यापक नाज़िम आज़ाद ने बताया कि स्मार्ट क्लास बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र है। बच्चे पहले से भी अधिक रुचिकर तरीके से पढ़ाई कर रहे हैं। बच्चे स्मार्ट टीवी पर ड्राइंग कर सकते हैं , रंग भर सकते हैं और अध्यापक स्मार्ट टीवी को ब्लैक बोर्ड के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं। *क्या कहते हैं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी*- जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनूप सिंह जाखड़ ने बताया कि उन्होंने स्मार्ट क्लास का प्रोजेक्ट 4 वर्ष पूर्व तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश शास्त्री के साथ मिलकर तैयार किया था तथा विभाग को इसका परपोजल भेजा था। अब यह योजना स्कूलों में पहुंच गई है जिसका ज्यादा से ज्यादा फायदा बच्चों को पहुंचेगा।

Comments


Upcoming News