चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- बीते चार-पांच दिन पहले एक शातिर चोर जोकि फिरोजपुर झरका में चोरी व लूटपाट के मामलों को अंजाम देने के लिए शहर के हर-घर मे घूम रहा था। जिसमें मिथलेश सिंघल पत्नी अशोक सि
घल को अपना नाम डॉक्टर राज बता कर उसे बातों ही बातों में बरगलाकर उसे हिटपोटाईज कर गले से चैन उतार कर फरार हो गया। वहीं पीड़िता ने बाबत शिकायत सिटी चौकी में दी तो पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शातिर चैन चोर को पकड़कर विशेष सफलता हासिल की। वही सिटी इंचार्ज यशपाल ने बताया कि हमें मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी चोरी हुई चैन को बेचने के लिए शहर भरतपुर राजस्थान मैं इसे बेचने के लिए जा रहा है और अब वह फिरोजपुर झिरका बस स्टैंड पर मौजूद है। गुप्त चर की सूचना पर अमल करते हुए तुरंत पुलिस टीम ने बस स्टैंड पर जाकर चोर को दबिश देकर धर दबोचा और आरोपी से चोरी की गई सोने की चैन पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी की पहचान राज सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी थाना खेरथल जिला अलवर राजस्थान के रूप में हुई। आरोपी के ऊपर चोरी का मामला दर्ज कर उसे आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया वहीं उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया। सोने की चैन मिलने पर जाहिर की खुशी। मिथिलेश सिंघल पत्नी अशोक सिंघल को सोने की चैन वापस मिलने पर खुशी जाहिर की और उन्होंने पुलिस टीम को तहे दिल से धन्यवाद दिया और पुलिस टीम के इस काम को काबिल ऐ तारीफ बताया।
Comments