गठबंधन सरकार ने किसानों के हित में लिए ऐतिहासिक फैसले:जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन

Khoji NCR
2021-02-26 09:05:14

खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह किसानों की फसलों का मिलेगा पूरा एमएसपी,जल्द शुरू होगी खरीद किसान हित में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी द्वारा ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। गेहूं सरसों सहित अब

6 फसलें MSP पर खरीदी जाएगी।आढ़ती द्वारा किसानों का जे फार्म कटने के बाद मात्र 48 घंटे में किसानों के खातों में हरियाणा सरकार द्वारा फसल के पैसे पहुंचा दिए जाएंगे।हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार जौ की फसल भी 1600 के MSP से ऊपर खरीदी जाएगी। इसका लाभ लेने के लिए किसानों को अपने फसल का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पर भी समय पर करा लेना चाहिए।यह बात जेजेपी के जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन किसानों के हित में गठबंधन सरकार द्वारा उठाए गए कदम की सराहना करते हुए कहे। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा किए गए प्रयासों की बदौलत किसानों को मिलने वाली सहूलियत का हवाला देते हुए जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि कांग्रेस और इनेलो की सत्तासीन सरकार में मात्र डेढ़-दो लाख मैट्रिक टन बाजरा ही किसानों का खरीदा गया।लेकिन जेजेपी-भाजपा गठबंधन सरकार में बाजरा की आठ लाख मैट्रिक टन की रिकॉर्ड खरीद की गई। इसके अलावा इस बार मंडियों में किसानों को हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उनकी सहूलियत का खास ध्यान रखा जाएगा।नूंह विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व जेजेपी नेता नासिर हुसैन व युवा जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने बताया कि दुष्यंत चौटाला जी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा खड़े हैं और उनके सुख दुख के साथी बनकर किसानों के मसीहा जननायक चौधरी देवीलाल की तरह ख्याल रख रहे हैं। जब तक वह है,किसानों की फसल की एमएसपी पर कोई आंच नहीं आने देंगे। सरकार में रहकर किसानों के हितों और अधिकारों की रक्षा करते रहेंगे। अब लेटलतीफी ना कर सरकार और किसानों को गतिरोध दूर कर आपसी सहमति बनाने के लिए वार्ता भी कर लेनी चाहिए। इस मौके पर उनके साथ जेजेपी नेता सिराजुद्दीन सिराज भी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News