ऐप पर ऑनलाईन आवेदन कर बनवायें नया मतदाता पहचान पत्र - ऐप की सहायता से मतदाता पहचान पत्र करें डाउनलोड नूंह 25 जनवरी ( ) उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने मतदाताओं का आह्वान किया कि वे वोटर हैल्पलाईन ऐ
प ( voterhelpline) का पूर्ण लाभ उठायें। इस ऐप के माध्यम से मतदाता ऑनलाईन आवेदन कर अपने मतदाता पहचान पत्र व मतदाता सूची में संशोधन करवा सकता है। नये मतदाता भी अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अब कार्यालय में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उपायुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने वोटर हैल्पलाईन ऐप के रूप में मतदाताओं को बेहतरीन सुविधा प्रदान की है। ऐप के माध्यम से मतदाताओं को नई सुविधाएं दी गई हैं। ऐप पर फार्म-6, 7 व 8 उपलब्ध है। अर्थात् नया मतदाता पहचान पत्र बनवाने तथा मतदाता सूची से नाम कटवाने अथवा मतदाता पत्र एवं मतदाता सूची में संशोधन के लिए ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। स्थान परिवर्तन के लिए फार्म 8-ए के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन की सुविधा दी गई है। उपायुक्त ने बताया कि वोटर हैल्पलाईन ऐप के माध्यम से मतदाता को आधार कार्ड की भांति मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करने की सुविधा भी दी गई है। जिन मतदाताओं के नाम 15 जनवरी, 2021 की मतदाता सूची में दर्ज हैं वे अपना ई-एपिक डाउनलोड कर सकते हैं। पुराने मतदाता भी अपना पहचान पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने आम जनमानस से अपील की कि वे वोटर हैल्पलाईन ऐप को अवश्य डाउनलोड करें। साथ ही इसका प्रयोग भी करें। उन्होंने बताया कि मतदाता पहचान पत्र तथा मतदाता सूची के संदर्भ में किसी भी प्रकार की शिकायत ऐप के माध्यम से की जा सकती है। शिकायत के उपरांत उस पर कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐप की सहायता से अपने आवेदन का स्टेटस भी स्वयं प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के लिए वोटर हैल्पलाईन ऐप अत्यधिक मददगार साबित होगा। मतदाताओं को इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाता इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि यह ऑनलाईन सुविधा है, जिसका फायदा मतदाताओं को जरूर उठाना चाहिए।
Comments