नूंह 25 जनवरी ( ) महिला एवं बाल विभाग द्वारा आज डीआरडीए हॉल में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिला में 12 वीं में मेरिट लिस्ट में विभिन्न स्कूलों से आई लड़कियों को एसडीएम नूंह संजीव कुमार ने स
म्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी बेटी पढ़ाओ हरियाणा सरकार की एक फलैगशिप योजना है। हमारा सब का कत्र्वय है कि हमें लड़कियों को आत्म निर्भर बनाने के लिए उनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि लडक़ी पढ़लिखकर दो घरों का सुधार करती है, हमें लडक़ा व लडक़ी में किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के युग में लड़कियां लडक़ो से किसी भी क्षेत्र में पिछे नही है, चाहें वह खेल-कूद, सेना में भर्ती, डाक्टर, इंजिनियर, वैज्ञानिक हर क्षेत्र में आगे है। एसडीएम संजीव कुमार ने कहा कि जिस घर में बेटियां पैदा होती हैं वह घर स्वर्ग समान होता है। उन्होंने कहा कि जो दंपति अपने नामना के लिए लडक़ों को ज्यादा महत्व देते हैं उनको अपनी सोच बदलनी चाहिए। आज के युग में लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लडक़ों से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या नहीं होनी चाहिए क्योंकि बच्ची का जन्म लेना उसका अपना अधिकार है। बेटी एक अनमोल हीरा है। यह एक ऐसा चिराग है जिसकी रोशनी से सारा जग रोशन होता है।उन्होंने कहा कि आमजन के सहयोग से ही अभियान को सफल मनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बेटियों की सुरक्षा का मुद्दा सबसे अहम है। बेटियों की सुरक्षा के लिए विभाग द्वारा अनेकों प्रयास किए जा रहे है। बच्चियों को जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया, डीएसपी सुधीर तनैजा, मुख्यमंत्री की सुशासन सहयोगी धनश्री जाघव, सीडीपीओ सविता मलिक, डीपीसी डा. अब्दूल रहमान, सहित अन्य स्कूली छात्रा मौजूद रही।
Comments