बलई गांव के ग्रामीणों ने की बिजली की जर्जर तारो को बदलवाने की मांग

Khoji NCR
2021-02-25 11:45:40

चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका:-नगीना खंड के गांव बलैई में बिजली के तारों की जगह केबल बदलवाने का टेंडर लगभग तीन महीने पहले अक्टूबर माह में गोपी पावर कम्पनी को दिया गया था लेकिन कई माह बीत जाने के का

्य शुरू नहीं हो सका।ग्रामीण शेरू लम्बरदार, असलम जुनैद खान आदि ने बताया कि हमारे गांव में तार बहुत जर्जर अवस्था में है जो आये दिन गर्म होकर बार बार टूट जाते है जिसके कारण हादसों का डर हर समय सताता रहता है।लोगो को कहना है कि तारो को बदले 40 साल से अधिक का समय हो चुका है।ग्रामीणों का कहना है कि केबल बदलने लाइन लॉस व बिजली चोरी जैसी घटनाओ से छुटकारा मिल जायेगा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ज़ब टेंडर हुए काफी समय हो गया तो अभी तक कार्य शुरु क्यों नही किया गया ग्रामीणों का कहना है कि हमने इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग के एक्सन चौहान की जा चुकी हैं लेकिन उसके बाद भी केबल डलने का काम शुरु नहीं हुवा।ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द केबल डालने का कार्य शुरु नहीं हुवा तो गांव में हस्ताक्षर अभियान चलाकर मुख्यमंत्री जी के नाम एक पत्र भेजा जाएगा।

Comments


Upcoming News