हथीन/माथुर : हथीन जैन समाज के प्रधान सत्यप्रकाश जैन ने बताया कि आगामी 27 व 28 फरवरी को रजत जयन्ती महामहोत्सव बडे ही हर्षोल्लास धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को प्रात: 8 बजे भ
्तामर विधान दिगम्बर जैन मंदिर में होगा और 28 फरवरी को मंदिर के प्रागंण में स्थित मान स्तम्भ का सर्वप्रथम महा मस्तकाभिषेक व उसके पश्चात आचार्य ज्ञान भूषण महाराज का केश लोचन होगा, उसके बाद श्री जी की भव्य शोभा यात्रा शहर के मुख्य बाजार से होते हुए वापिस मंदिर आएगी। जैन समाज हथीन के सचिव किशन चंद जैन व समाज के पारस जैन, मुकेश जैन आदि ने बताया कि श्री जी की भव्य शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण श्री जी का रथ, बडौत की झांकियां, जेवर का मशहूर बैंड व राया की नफीरी होंगी। समाज के सतीश चंद जैन ने बताया कि 28 फरवरी की रात को विराट हांस्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अंर्तराष्ट्रीय कवि डा. कमलेश जैन, बसंत तिजारा व साथियों के द्वारा हास्य कविताओं की प्रस्तुती की जाएगी।
Comments