हथीन/माथुर : पूरे हरियाणा प्रदेश में सरपंचों का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो चुका है। सरकार ने सभी सरपंचों को 23 फरवरी से पहले पहले अपनी ग्राम पंचायत का रिकार्ड जमा कराने के आदेश जारी किए थे। ल
किन इसके बावजूद भी अधिकांश सरपंचों ने अपने रिकार्ड जमा नहीं कराए हैं। हथीन के बीडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि 24 फरवरी तक खंड की 76 ग्राम पंचायतों में से मात्र 16 ग्राम पंचायतों मालूका, रूपडाका, मानपुर, जराली, कुमरेहडा, घुडावली, खिल्लूका, टोंका, पूठली, रीबड, स्यारौली, मंडौरी, कानौली, कूकरचाटी, गोहपुर और भूडपुर ने ही अपने रिकार्ड जमा कराए हैं। जबकि 60 ग्राम पंचायतों ने अभी तक रिकार्ड जमा नहीं कराए हैं। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को अवगत करा दिया गया है तथा जिन सरपंचों ने रिकार्ड जमा नहीं कराए हैं, उनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Comments