मेवात के पिछड़ेपन के कलंक को मिटाने के लिये काम कर रही है बीजेपी सरकार :-खुर्शीद राजाका

Khoji NCR
2021-02-25 10:13:15

नुहं:- हरियाणा वक़्फ बोर्ड के मेम्बर एवं मेवात विकास एजेंसी के पूर्व चेयरमैन खुर्शीद राजाका ने वक़्फ बोर्ड द्वारा संचालित मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज नुहं में इंटर होस्टल स्पोर्ट्स मीट का सुभारम

्भ करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने विकास के नाम पर मेवात को केवल पिछड़ेपन का कलंक दिया है। आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल मेवात के पिछड़ेपन के कलंक को मिटा कर नुहं को अन्य जिलों की तरह विकसित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा वक़्फ बोर्ड प्रदेश और मेवात में खेल और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ाने लिए भी काम करेगा। जैसे कि भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय की बहुत सारी योजनायें चल रही हैं जिनको अमली जामा पहनाने के लिए वक़्फ बोर्ड धरातल पर काम करते हुए विकास से जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ छात्र और युवाओं तक पहुंचाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज के बॉयज होस्टल को 11 करोड़ की राशि दे चुके हैं जिसमें 250 छात्र रह रहे हैं और अब गर्ल्स हॉस्टल के लिये 5 करोड़ की ग्रांट आने वाली है। क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल अल्पसंख्यक समाज को अच्छी तालीम देकर रोजगार और विकास से जोड़कर देश की मुख्यधारा में लाना चाहते हैं। इसलिये आज मेवात में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की जरूरत है ताकि मेवात के युवा भी अच्छी शिक्षा लेकर अच्छी नौकरी व रोजगार पा सकें। उन्होंने मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज को मुबारकबाद देते हुए कहा कि यह कॉलेज आर्थिक रूप से कमजोर और होनहार युवाओं को बहुत ही कम फीस में बेहतर शिक्षा दे रहा है इसलिए अन्य प्रदेशों के छात्र छात्राएं भी यहां पढ़ने आ रहे हैं जोकि मेवात और हरियाणा वक़्फ बोर्ड के लिए गर्व की बात है। कार्येक्रम में विशेष बात ये रही कि मुख्य अतिथि खुर्शीद राजाका ने छात्रों के क्लास रूम जाकर मोटिवेशन लेक्चर देकर छात्रों को पढ़ाया और उनको कैरियर के प्रति जागरूक किया जिससे छात्र बहुत ही प्रभावित व उत्साहित हुए।इस मौके पर कॉलेज डायरेक्टर डॉ ख्वाजा मोहम्मद रफी, प्रोफेसर आकिब जावेद, प्रोफेसर डॉ खालिद हुसैन , होस्टल स्पोर्ट्स कमेटी इंचार्ज गुलाम मोहम्मद, शहबाज़ अली, मिन्हाज, शाकिब, पंकज त्रिपाठी, उमेमा, सगफ़, रक्सनंदा सहित काफी छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News