तावडू, 24 फरवरी (दिनेश कुमार): शहर व क्षेत्र में पत्थर चोरों के हौंसले बुलंद हो गए है। ऐसा ही 1 उदाहर गत रात्रि देखने को मिला। जब पत्थर चोरी की डंपरों में भरकर ले जाने वालों ने पुलिस पकड से बचने के ल
ए शहर के पटौदी रोड पर डंपरों से पत्थरों को रोड पर दूर तक गिरा दिया। जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा। पटौदी रोड पर 1 गोदाम के चौकीदार ने बताया कि गत रात्रि करीब 1 बजे के समय पुलिस पत्थर से भरे डंपरों का पीछा कर रही थी। उसी समय डंपर चालकों ने डंपर के जैक को उठाकर पत्थरों को रोड पर दूर-दूर तक पलट कर भागने में कामयाब रहे। जिससे वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा। जीसी मॉडल स्कूल व नगर पालिका कार्यालय के बीच लगभग आधा किलोमीटर में फेंके गए पत्थरों से अन्य वाहन चालकों और शहर वासियों को सुबह भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसके कारण शहर में सडक़ के एक ओर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया और सडक के दूसरी ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस प्रशासन ने इस असुविधा को देखते हुए भी अंदेखा कर दिया। उक्त दोनों स्थानों पर किसी जवान की डयूटी तक नहीं लगाई गई। ताकि वाहन चालकों व शहरवासियों को असुविधा न हो। लोगों में इस समस्या को लेकर पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी दिखाई दे रही थी।
Comments