हथीन/माथुर : सर्व कर्मचारी संघ जिला पलवल में 26 फरवरी की तैयारी में आईटीआई, रोडवेज, वन विभाग के कर्मचारियों की गेट मीटिंग उनके कार्यस्थल पर हुई। जिसकी अध्यक्षता सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जि
ा प्रधान राजेश शर्मा ने की तथा संचालन जिला सचिव योगेश शर्मा ने किया। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान राजेश शर्मा ने संबोधित करते हुए बताया कि कर्मचारियों की मांगों को गठबंधन सरकार के दोनों पार्टियों के चुनावी घोषणा पत्र में भी मुख्यत: शामिल मांगों को सरकार लागू न करके कर्मचारियों से वादा खिलाफी कर रही है और साथ ही जनसेवाओं के विभागों के निजीकरण की ओर तेजी से बढ़ रही है। इससे जहां रोजगार के अवसर कम होते जा रहे हैं, वहीं जनता को मिलने वाली जन सुविधाओं से भी वंचित होना पड़ रहा है। मांगे इस प्रकार हैं नौकरी से हटाए गए सभी विभागों के कर्मचारियों को सेवा बहाल की जाए, ठेका प्रथा खत्म करके सभी कर्मचारियों को विभाग के पैरोल पर लिया जाए, रेगूलाइजेशन की नीति बनाकर रेगुलर किया जाए, पक्का नहीं होने तक समान काम समान वेतन दिया जाए, एनपीएस को खत्म कर पुरानी पेंशन नीति बहाल की जाए, डीए, एलटीसी पर लगी रोक हटाई जाए, एक्सग्रेशिया रोजगार पर लगी सभी शर्ते हटाई जाएं, एसीपी 5-9-14 साल की सर्विस के बाद पदोन्नति का स्केल दिया जाए, वेतन आयोग 10 साल की बजाय पांच साल में वेतन आयोग का गठन कर सिफारिशों को लागू किया जाए। आज कि मीटिंग में सर्व कर्मचारी संघ जिले के वरिष्ठ उपप्रधान बनवारीलाल, आईटीआई के प्रधान धर्मवीर देशवाल, धर्मदत्त शर्मा, रोडवेज से जीतेन्द्र, बिजेन्द्र, हेतराम, लालचंद, पब्लिक हैल्थ के प्रधान बालकिशन शर्मा, उपप्रधान शिवराम कूंडु, रामजीत राणा, राकेश तंवर, वन विभाग बलराम, गुरुदेव, पुनित,करतार सिंह आदि नेताओं ने संबोधित किया।
Comments