सितम्बर तक 15 लाख फलदार पौधे लगवाने का जिले में रखा है लक्ष्य-डा. शिवसिंह रावत

Khoji NCR
2021-02-24 11:39:49

हथीन/माथुर : किसानों की आमदनी बढ़ाने व पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से डा. शिव सिंह रावत के संरक्षण में पलवल जिले में 15 लाख फलदार पौधे सितम्बर 2021 तक लगवाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी संदर्भ में डा. श

िव सिंह रावत ने मनुवास गांव में नर्सरी का दौरा किया व फल वाले पौधों के बारे मे डा. मलिक से विचार विमर्श किया व जैंदापुर और अतरचटा में किसान गोष्ठी में किसानों को संबोधित किया तथा फल वाले पौधों से किसानों की आमदनी बढ़ाने के बारे भी जागरूक किया। इस मौके पर उनके साथ कृषि विशेषज्ञ डा. महावीर मलिक भी थे। डा. मलिक ने किसानों को कृषि सम्बंधित जानकारी दी। इस मौके पर एसजीआई से राजमोहन, राजेंद्र सिंह, बुधपाल, विक्रम सिंह, नरेंद्र मोहन मिश्रा, केबीसी से हुकम सिंह, भीम, रविंद्र, तरुण, रमेश तंवर, हुकम सरपंच, राजेश नंबरदार, अजीत सिंह जैंदापुर, गोपाल सरपंच, राकेश, रणधीर, हुकम, तोती, बिजेंद्र अतरचटा विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर डा. शिवसिंह रावत ने कहा कि उनका सामजिक संस्थाओं के साथ मिलकर फलदार पौधारोपण से पलवल जिले के किसानों की आमदनी बढ़ाने, अच्छा स्वास्थ्य, जल सरंक्षण एवं पर्यावरण बचाने का एक प्रयास है।

Comments


Upcoming News