होडल, 24 फरवरी, डोरीलाल गोला मोदी सरकार में कृषि विरोध काले कानूनों व पैट्रोल, डीजल व रसोई गैस तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों में की जा रही अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध में बुधवार को कांग्रे
स पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर में से विरोध जुलूश निकाला गया। काग्रेसी कार्यकर्ताओं के इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन कांग्रेस के पूर्व विधायक उदयभान ने किया जबकि पलवल के पूर्व विधायक करण ङ्क्षसह दलाल, प्रभारी जगदेव मलिक, कांग्रेसी नेता इसराइल, महेंद्र ङ्क्षसह चौहान, जयनारायण भारद्वाज, उदय ङ्क्षसह सौरोत, युवा नेता देवेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। कागें्रसी कार्यकर्ताओं ने शहर में से विरोध जुलूश निकालकर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञाप सौंपा। बीजेपी सरकार के विरोध में बुधवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक उदयभान की अध्यक्षता में निकाले गए विरोध जुलूश में पूर्व विधायक करण ङ्क्षसह दलाल व उदयभान ने कहा कि बीजेपी सरकार में खासकर खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि ने गरीब आदमी तो क्या, मध्यम वर्ग तक का जीना मुहाल कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का नतीजा है। डीजल, पैट्रोल व रसोई गैस की कीमतों में आए दिन इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर देश स्वास्थ्य व आर्थिक महामारी से जूझ रहा है वहीं मोदी सरकार ने पैट्रोल, डीजल पर रसोई गैस के मूल्यों में वृद्धि कर जनता की कमर तोडने का काम किया है। पिछले छह सालों में मोदी सरकार ने डीजल के उत्पाद में 820 प्रतिशत व पैट्रोल के उत्पाद में 258 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। मोदी सरकार ने तीन कृषि कानून बिल पास कर किसान भाईयों के साथ बहुत बडा छलावा व धोखा किया है। उन्होंने कहा कि इन तीनों काले कृषि कानून बिल से साफ प्रतीत होता है कि मोदी सरकार कुछ पुंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों को पूरी तरह से बर्वाद करना चाहती है। मोदी सरकार किसानों को कुछ पूजीपतियों के हाथों में सौंप देना चाहती है यह देश के अस्तित्व पर सबसे बडा हमला होगा। पिछले 90 दिनों में हमारे देश का लगभग 250 किसान अपना बलिदान दे चुका है और सरकार है कि किसानों की मांगों की ओर देखती तक नहीं। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन अनाज मंडी से शुरू होकर जगजीवन राम चौक, चरणङ्क्षसह चौक, पुन्हाना मोड होता हुआ लघुसचिवालय में पहुंचा जहंा कांग्रेसी विधायकों व कार्यकर्ताओं ने एसडीएम संदीप अग्रवाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर पूर्व सरपंच राजू गुप्ता, अनिल ङ्क्षसगला, सुनील मित्तल, हेतराम पहलवान, जिला पार्षद महेंद्र बंचारी, होशियार सिंह, हुसैन खान, टेकचंद, बबलू पहलवान के अलावा पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments