चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका। जैन कन्या कॉलेज मैं लग रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर मैं स्वयं से भी अपनी तरह तरह की एक्टिविटी दे रहे हैं वही के तीसरे दिन स्वयंसेवियों ने यातायात के नियमों की जा
कारी प्राप्त की।इस अवसर पर ट्रेफिक एसएचओ अपनी टीम के साथ मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे जिसमें सभी स्वयंसेवीयों को यातायात के नियमों की जानकारी दी। इस अवसर पर ट्रैफिक एसएचओ हरि सिंह ने बताया कि हमें यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। घर से बाहर लेकर चलते समय आरसी ,लाइसेंस, इंश्योरेंस के कागजात जरूर होना चाहिए और अपने सर पर हेलमेट जरूर पहनना चाहिए क्योंकि हेलमेट हमारे सर के सेफ्टी के लिए अच्छा होता है जिसमें दुर्घटना में भी खुद का बचाव करा जा सकता है।हाइवे रोड़ पार करते समय जेब्रा क्रॉसिंग का भी ध्यान रखना चाहिए कथा गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट भी लगानी चाहिए। कभी भी वाहनों को तेज गति से नहीं चलाना चाहिए ओवर टेक भी नहीं करनी चाहिए यात्रियों को सड़क पार करते समय दाएं बाएं देखना चाहिए तथा बुजुर्गों और बच्चों को हाथ पकड़ कर रोड़ पार कर आना चाहिए ताकि वह दुर्घटना की चपेट में न आ सकें। जो लोग यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हैं इससे उनका भारी-भरकम चालान भी हो सकता है। इस कार्यक्रम के मौके पर प्रधानाचार्य श्री राम तिवारी, एचसी रोहतास, विवेक रावत,जयचंद, जैद, राशिद,मुस्तफा व कॉलेज की समस्त छात्रा तथा स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
Comments