नांगल चौधरी (कृष्ण कुमार) हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि सरकार किसानों की भलाई के लिए कृत संकल्पित है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पहले भी था और आगे भी रहेगा किसान किसी के
हकावे में ना आए। श्री चौटाला आज नांगल चौधरी हलके के गांव कालबा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग से संबंधित 8 मांगे रखी गई जिन सभी को पूरा करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने नांगल चौधरी में बन रही जाट धर्मशाला के लिए 21 लाख रुपए अपने कोटे से देने की घोषणा की। वहीं गांव के खेल के मैदान के लिए चारदीवारी के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय चौधरी देवीलाल ने भी कई बार बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी इसलिए हमने भी सरकार में शामिल होने का फैसला लिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महत्वपूर्ण मंत्रालय दिया। पिछले 1 साल में बिजली के क्षेत्र में प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हुआ है तथा आने वाले थोड़े ही दिनों में और भी बड़े फैसले लिए जाएंगे। इस मौके पर नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव ने कहा कि चौधरी रणजीत सिंह चौटाला आम आदमी की दुख तकलीफ को समझते हैं। इनके नेतृत्व में बिजली के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले 6 साल में नांगल चौधरी हलके में विभिन्न क्षेत्रों में काफी विकास कार्य करवाए हैं और आगे भी क्षेत्र की हर मांग को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है। इस मौके पर ग्रामीणों ने पगड़ी पहनाकर बिजली मंत्री तथा नांगल चौधरी के विधायक का स्वागत किया। वहीं युवा क्लब ने 51 किलो की फूल की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व सरपंच ईश्वर सिंह माडू, श्रीराम प्रजापत, लहरी सिंह प्रधानाध्यापक सहित इलाके के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
Comments