खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। जिला मुख्यालय नूह शहर के वार्ड नंबर 1 में स्थित तावडू रोड पल्ला के समीप नहर के साथ अज्ञात हालत में 12वीं के छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में
लेकर नूह सीएससी से पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को हवाले कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह पुलिस को 100 नंबर पर सूचना मिली कि तावडू बाईपास पर नहर के समीप एक डेड बॉडी है। सिटी नूह के एसएचओ हादी खान, एसआई रमेश चन्द, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर निरीक्षण किया तो शव के समीप मोबाइल फोन पड़ा हुआ मिला। बल्कि सिर में चोट के निशान बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर देर रात ही सीएससी नूह की मोर्चरी में रखवा दिया लेकिन अगले ही दिन पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया गया। परिजनों तथा पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम रिजवान पुत्र शहाबुद्दीन उम्र 20 साल निवासी ढाणा पिछले 1 साल से पशुपालन विभाग में कार्यरत अपने भाई मुस्ताक के पास रह रहा था। और रिजवान बारहवीं कक्षा का छात्र था रोजाना की तरह खाना खाकर रिजवान सो गया। गहरी नींद में सोए रिजवान के पास फोन आया फोन आने के बाद जब वह बाहर गया तो वापस नहीं आया परिजनों का आरोप है। कि रिजवान की किसी ने बेरहमी से हत्या कर दी है। पुलिस ने एफआईआर 034 आईपीसी 302,34 के तहत मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। और आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। इस हत्याकांड का खुलासा करने में मृतक रिजवान का मोबाइल फोन अहम कड़ी साबित हो सकता है। क्योंकि रात्रि के समय किसका फोन आया था और उसका इस हत्याकांड से किया लिंक है। अब गेंद पुलिस के पाले में है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा पुलिस की जांच के बाद ही असली कारणों का पता चल पाएगा लेकिन 12वीं के छात्र रिजवान अब इस दुनिया में नहीं रहा रिजवान की मौत की खबर नूह शहर में ही नहीं बल्कि उसके गांव ढाणा में भी शोक की लहर है।
Comments