नूंह महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सविता चौधरी के तत्वाधान में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में आंगनवाडी वर्करों व लाभप्राप्तकर्ताओं ने हिस्
ा लिया प्रशिक्षण देने के लिए प्रधानमंत्री मात्त्व वंदना योजना के जिला समन्वक वकील अहमद विशेष रूप से आये। उन्होने सभी आंगनवाडी वर्करो से उनके सामने आने वाली समस्याओं बारें बातचीत की तथा उनके निदान बारें बताया गया व वर्करो को प्रधानमंत्री मात्त्व वंदना योजना का टारगेट पूरा करने के लिए कहा। इस मौके पर वन स्टॉप सैंटर बारें में भी जानकारी दी गईं। वन स्टॉप सैंटर के कानूनी सलाहकार एवं इन्चार्जं अशफ ाक अली ने आंगनवाडी वर्करो को वन स्टॉप सैंटर बारें विस्तार से बताया कि किसी भी प्रकार से पीडित महिलाओं को वन स्टॉप सैंटर में हर प्रकार की मद्द की जायेगी। उनको कानूनी स्वास्थ्य समबंधित सुविधाऐं व काउंसलिंग एक ही स्थान पर दी जायेगी। उन्होने बताया कि कोई भी महिला किसी भी समय 181 हेल्पलाइन पर फ ोन करके सहायता ले सकती है। महिला एवं बाल विकास परियोजना सविता मलिक ने बताया है कि हमें महिलाओं की परम्परागत छवि को बदलना होगा। आज महिलाऐं किसी भी सूरत में पुरूषों से कम नही है वो सभी प्रकार के कार्य कर सकती है। उन्होने हर रोज में आगे आकर करके भी दिखाया गया। हमें घरेलु हिंसा के खिलाफ आवाज को बुलंद करना होगा व एक दूसरे की मदद करनी होगी। इस प्रशिक्षण में नीलिमा, सुमन तेजेंदर अन्नु व रीना सुपरवाइजर ने भी भाग लिया।
Comments