नगरपालिका सचिव नहीं होने से सरकार की योजनाओं को लग रहा है पलीता

Khoji NCR
2020-11-24 08:22:43

फिरोजपुर झिरका, पुष्पेंद्र शर्मा : एक तरफ प्रदेश सरकार स्वच्छ और विकास देने का वादा कर लोगों में अपनी अमिट छाप छोड़ रही है। वही फिरोजपुर झिरका नगर पालिका में लगभग एक महीने से नगर पालिका सचिव क

स्थानीय पोस्ट नहीं होने के चलते सरकार की योजनाओं को पलीता लगता दिखाई दे रहा है। वहीं शहर को साफ-सुथरा रखने वाले कर्मचारियों ने मंगलवार के दिन नगरपालिका कार्यालय के बाहर एकत्र होकर सफाई के लिए रेहड़ी नहीं होने का दुखड़ा रोया और नगरपालिका कार्यालय के बाहर एकत्र होकर अपनी मांग को लेकर आवाज बुलंद करते हुए कर्मचारी नेता मुकेश कुमार ने कहा कि एक तरफ सरकार विकास स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए लंबे चौड़े वादे कर रही है । वही फिरोजपुर झिरका में सफाई कर्मचारियों को गंदगी उठाने के लिए रेडी तक मयस्सर नहीं है । जिससे शहर में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। नगर पालिका के अधिकारियों और नगर पालिका प्रधान से बात करने पर वह नगरपालिका सचिव नहीं होने का दुखड़ा उनके समक्ष रोते हैं। जिससे सफाई कर्मचारियों के हौसले टूट रहे हैं ।कर्मचारी नेता मुकेश कर्मचारियों के जमादार जगराम का कहना है कि वह गत चार-पांच महीने से नगरपालिका बोर्ड और प्रशासन के समक्ष अपनी रेहड़ी हाथ रेहडी की मांग को लेकर आवाज उठाते आ रहे हैं लेकिन नगरपालिका सचिव की स्थानीय पोस्ट नहीं होने के चलते कोई भी विकास के कार्य नहीं हो रहे हैं। जिससे कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । वही लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवारों को केवल राशि इसीलिए नहीं दी जा रही है कि फिरोजपुर झिरका में नगर पालिका सचिव की कोई पोस्ट नहीं है। जिन अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज किया हुआ है। वह अधिकारी लगभग 20 से अधिक दिन होने के बावजूद भी नगरपालिका में नहीं आ रहे हैं। जिससे सरकार की नीतियों को पलीता लगता दिखाई दे रहा है ।वही नगर पालिका में छोटे-मोटे कार्य भी नहीं हो रहे हैं। जिससे लोग अपना दुखड़ा रोकर केवल नगर पालिका को कोसते हुए निकल जाते हैं

Comments


Upcoming News