89 प्रतिशत से अधिक फैमली आईडी अपडेट हुई जिले में

Khoji NCR
2021-02-23 10:51:42

हथीन/माथुर : राज्य सरकार फैमली आईडी परिवार पहचान पत्र बनवाने के कार्य को प्राथमिकता से ले रही है। मुख्य सचिव विजय वर्धन रोजाना इसकी समीक्षा कर रहे हैं। पलवल जिले में अब तक 89 प्रतिशत से अधिक फै

ली आईडी अपडेट हुई हैं। जिले में कुल 2 लाख 58 हजार 826 परिवार हैं, जिनमें से 2 लाख 32 हजार 426 परिवारों ने अपडेट कराने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। पलवल जिला में हथीन शहर जिला भर में प्रथम स्थान पर है। हथीन शहर के 93 प्रतिशत से अधिक परिवार अपडेट करा चुके हैं। हथीन शहर में कुल 4 हजार 272 परिवार हैं, जिनमे से 4 हजार 13 परिवारों ने प्रक्रिया पूरी कर ली है। पलवल शहर में कुल 38 हजार 134 परिवार हैं, जिनमें से 31 हजार 55 परिवारों ने अपनी अपनी फैमली आईडी अपडेट करा ली है। होडल शहर में 14 हजार 44 परिवार हैं, जिनमे से 12 हजार 189 परिवारों ने अपडेट करा लिया है। जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में पृथला खण्ड प्रथम स्थान पर है, खण्ड के 23 हजार 437 परिवारों में से 21 हजार 971 परिवारों ने प्रक्रिया पूरी कर ली है। वहीं हथीन के ग्रामीण इलाकों के कुल 61 हजार 651 परिवारों में से 55 हजार 306, बडौली खंड में 20 हजार 996 परिवारों में से 19 हजार 652, हसपुर ब्लॉक में 27 हजार 672 परिवारों में से 25 हजार 748, पलवल ब्लॉक में 27 हजार 990 परिवारों में से 25 हजार 587, होडल ब्लॉक में 40 हजार 630 परिवारों में से 36 हजार 905 परिवारों ने अपना-अपना परिवार पहचान पत्र अपडेट करा दिया है। स्थानीय एसडीएम वकील अहमद ने बताया कि परिवार पहचान पत्रों के बिना किसी भी सरकारी योजना का कोई लाभ नही मिलेगा। उन्होंने आहवान किया है कि सभी परिवार जल्द परिवार पहचान पत्र अपडेट कराएं।

Comments


Upcoming News