खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूंह। उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने बताया कि जिला में सभी गांवों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा ठोस कदम उठाये जा रहे हैं। इस लक्ष्य को पूरा करन
के लिए म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत जिला नूंह के बिजली निगम सर्कल में पडऩे वाले 333 गांवों में से 04 गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति करायी जा रही है। बाकि रहे 329 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने के लिए विभाग द्वारा कार्य जारी है, जल्द ही लक्ष्य को भी प्राप्त कर लिया जाएगा। जगमग योजना से जहां लोगों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति प्राप्त हुई है, वही बिजली विभाग का लाईन लोस भी कम हुआ है। उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने बताया कि म्हारा गांव जगमग योजना की शुरूआत 1 जुलाई 2015 से मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की गयी थी। इस योजना के तहत ग्रामीणों से बकाया बिजली बिलों का भुगतान समय पर करने का विनम्र आग्रह किया गया। जिन ग्रामीण फीडरों का लाइन लास कम होता है, उन गांवों को चिन्हित करके 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाती है। हरियाणा सरकार शहरों की तर्ज पर गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है। पूरे प्रदेश को जगमग करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए इस योजना की शुरूआत की गयी थी। उपायुक्त ने बिजली निगम के अधिकारियों से म्हारा गांव-जगमग गांव योजना का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का आह्वïान किया है, ताकि पूरा जिला में उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली प्राप्त हो सके। इस योजना से जिला के ग्रामीण उपभोक्ताओं में बिजली बिलों का समय पर भुगतान और बिजली निगम के कर्मचारियों के साथ सहयोग करने की दिशा में सकारात्मक परिवर्तन आया है। पहले जहां लोगों को बिजली के लिए घंटो इंतजार करना पड़ता था, परंतू इस योजना से 24 घंटे बिजली उपभोक्ता को प्राप्त हो रही है और इस बड़ी परेशानी से छुटकारा मिला है।
Comments