फिरोजपुर झिरका। फिरोजपुर झिरका नगर पालिका चेयरमैन अशोक गुर्जर ने नगरपालिका में सरकार की नीति को पलीता लगाने वाले अधिकारियों और सरकार की छवि को खराब करने वाले अधिकारियों के खिलाफ जिला आयुक
त नगर पालिका को पत्र लिखकर उक्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। नगर पालिका प्रधान अशोक गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका में जनहित के कार्य और विकास कार्य अधिकारियों के नहीं आने पर बाधित हो रहे हैं । जिससे लोगों में नगरपालिका के प्रति रोष बढ़ता ही जा रहा है । उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि नगर पालिका में तैनात पालिका अभियंता जो सेवानिवृत्त होने के काफी नजदीक है। वह सरकार की नीतियों को पलीता लगाते हुए, काफी दिनों से कार्यालय से नदारद रहते हैं। जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है । वहीं भाजपा सेल स्थानीय निकाय के जिलाध्यक्ष संजय बत्रा का कहना है कि नगर पालिका में तैनात कुछ अधिकारी सरकार की नीति को पलीता लगाते हुए कई कई दिन कार्यालय से नदारद रहते हैं। जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और सरकार की छवि इलाके में काफी खराब हो रही है । गरीब आदमी को दो से तीन बार चक्कर लगाने के बावजूद भी कोई काम नहीं होता जिससे लोगों में नगर पालिका प्रशासन के प्रति भारी रोष है ।संजय बत्रा का कहना है कि वह भी एक शिकायत पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिला उपायुक्त को भेजकर ऐसे अधिकारियों के खिलाफ लगाम लगाने की मांग करेंगे ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को मिल सके।
Comments