नूंह जिला पुलिस अपराधियों के प्रति अपना जलवा दिखाती नजर आ रही है जिले वासियों में खुशी की लहर

Khoji NCR
2021-02-23 08:40:48

खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह नूंह पुलिस ने चोरी की मोटरसाईकिल रखने के दो अलग-अलग मामलों में चोरी की 2 बाईको के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा – मोटरसाईकिल चोरी के अपराधो

पर नकेल कसती हुई नूंह पुलिस ने पुलिस अधीक्षक नूंह के कुशल मार्गदर्शन में चोरी की मोटरसाईकिल रखने के दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को चोरी की 2 मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया है । पुलिस प्रवक्ता कार्यालय, पुलिस अधीक्षक नूंह से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 22.02.2021 को चौकी आकेङा थाना सदर नूंह में तैनात सहायक उप-निरीक्षक अब्दुल करीम अपनी टीम के साथ गस्त पर दिल्ली-अलवर रोङ कच्चा नाला आकेङा मौजूद था । तभी गुप्तचर से सुचना प्राप्त हुई की सलमान पुत्र दाऊद निवासी आकेङा के पास चोरी की अपाचे मोटरसाईकिल है । जो मोटरसाईकिल को लेकर आकेङा गांव से कच्चा नाला के साथ-साथ बने रोङ से दिल्ली-अलवर रोङ की तरफ आ रहा है । जिस सुचना पर नाकाबन्दी के दौरान मोटरसाईकिल से आता हुआ एक युवक पुलिस पार्टी को देखकर वापिस भागने लगा । जिसको मोटरसाईकिल सहित काबू किया । काबू किये आऱोपी की पहचान सलमान पुत्र दाउद निवासी आकेङा के रुप में हुई । आरोपी के कब्जा से बरामद मोटरसाईकिल अपाचे पर कोई नंबर प्लेट ना होने पर उस पर अंकित इंजन व चेसिस नंबर के आधार पर साईबल सैल के माध्यम से पता चला कि बरामद मोटरसाईकिल थाना शिवाजी पार्क अलवर (राजस्थान) से वर्ष 2017 में चोरी शुदा है । जिस संबन्ध में संबन्धित थाना में संबन्धित धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज है । आरोपी के खिलाफ थाना सदर नूंह में संबन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके कार्यवाही की जा रही है । बरामद मोटरसाईकिल के बारे में संबन्धित थाना को अलग से सुचित किया गया है । आरोपी को आज पेश अदालत किया गया । जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया । मालब मैं चोरी की वारदातों को मद्देनजर रखते हुए आंकेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई बलबीर सिंह हाई अलर्ट पर है रात्रि 11:00 से गस्त शुरू होता है सुबह 4:00 बजे तक एक टवेरा गाड़ी होती है 1 राइडर बाइक होती हैं जैसा कि जुआ सट्टा नशे की सारी चीजों पर पुलिस पेनी नजर रख रही है

Comments


Upcoming News