खोजी/सुभाष कोहली। कालका। राजकीय पशु चिकित्सालय, टगरा कलीराम (कालका) में स्टाफ की कमी से गांववासियों को समस्याओं से झूझना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर गांववासियों ने पशु चिकित्सालय टगरा कलीर
म में इकट्ठे हुए अपना रोष व्यक्त किया। इस मौके पर गांववासी घनश्याम दास चौधरी ने बताया कि जब भी कोई गांववासी अपने पशु के इलाज के लिए अस्पताल जाता है तो वहां पर डॉक्टर के ना मिलने से उसे परेशान होना पड़ता है। ऐसी स्थिति में प्राइवेट डॉक्टर से इलाज करवाना बड़ा महंगा पड़ता है। इस सम्बंध में गांव के निवासी डिम्मी गुर्जर का कहना है कि अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक चिकित्सालय में 1 सामान्य डॉक्टर, 1 इमरजेंसी डॉक्टर और 2 कंपाउंडर की आवश्यकता है, स्टाफ की कमी के चलते गांववासियों को जरूरत के हिसाब से सुविधा नहीं दे पा रहे हैं। डॉक्टर का यह भी कहना है कि उसे वैक्सीन बांटने के लिए फील्ड में जाना पड़ता है, जिस कारण अस्पताल में कोई अन्य स्टाफ नहीं मिल पाता। डिम्मी गुर्जर ने बताया कि स्टाफ की कमी के चलते पशु पालकों को समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है। घनश्याम दास और डिम्मी गुर्जर की सरकार से मांग है कि शीघ्र ही राजकीय पशु चिकित्सालय, टगरा कलीराम में डॉक्टरों और कंपाउंडरों की नियुक्ति की जाए अन्यथा पंचकूला स्थित विभाग के मुख्य कार्यालय में निदेशक को मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया जाएगा। इस मौके पर अन्य गांववासी विक्की लम्बरदार, जगीरा चौधरी, रत्न मोहित, अजय, अमन, जरनैल, बबलू, कृष्णा आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
Comments