जेजेपी-भाजपा सरकार में नौकरी भर्ती में बरती जा रही है पूर्ण ईमानदारी व पारदर्शिता* आज हरियाणा में विकास की विभिन्न योजनाएं व अनेक कल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाकर उपमुख्यमंत्री दुष्
ंत चौटाला ने हरियाणा का विकास में चार चांद लगाने का काम किया है। लेकिन विपक्ष एसडीओ नौकरी भर्ती के बारे में भ्रामक प्रचार फैलाकर आम जनता को उल्लू बनाकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को बदनाम करने की नाकाम कोशिश कर रहा है। जबकि यह भर्ती हुई नहीं है। बल्कि सहायक एक्शन की भर्ती हुई है। जिसमें 22 नहीं बल्कि सौ से ज्यादा हरियाणा के युवा भर्ती हुए हैं।यह बात जेजेपी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष मोहसिन चौधरी जी ने विपक्ष की एसडीओ भर्ती पर गलत ब्यानबाजी पर प्रहार करते हुए कही। जेजेपी के वरिष्ठ नेता मोहसिन चौधरी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस में सत्ता के समय ही नौकरियों में सिर्फ पर्ची और खर्ची चलती थी।अब जेजेपी-भाजपा सरकार ईमानदारी व पारदर्शिता को अपनाकर हरियाणा के प्रत्येक युवा को उनका हक दिला रही हैं।लेकिन विपक्ष भ्रमक व झूठा प्रचार कर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की छवि को धूमिल करने का घिनौना षड्यंत्र रच रही है।चाहे मामला नौकरी को लेकर हो और चाहे किसानों के कंधे पर बंदूक चला कर सरकार को बदनाम करने का हो।लेकिन कांग्रेसी अपने इन मंसूबों में कभी भी कामयाब नहीं होगें।जनता के सामने उनकी कलई खुल चुकी है।जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन बताया कि यहां यह भी बताना जरूरी है कि संविधान के अनुच्छेद 16 के अनुसार सरकारी नौकरियों में जन्म के स्थान के आधार पर या क्षेत्र के आधार पर कोई भी आरक्षण या पक्षपात करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। यह अधिकार हर भारतीय को Fundamental Rights यानी मौलिक अधिकारों के अंतर्गत दिया गया है। इसलिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में युवाओं की नौकरी में उनके हक और अधिकार दिलाने के लिए प्राइवेट सेक्टर में ही 75% नौकरियों का आरक्षण कराया है। सरकारी नौकरी में नहीं।फिर भी विपक्ष भोलीभाली जनता को बरगलाने से बाज नही आ रहा है।
Comments