दो गरीब बेटियों को शादी का सामान दिलाते वकत साबिर मजाहिरी ने कहा जरुरतमंद असहाय मानवता की सेवा करना खुदा को राजी करने का बड़ा माध्यम है

Khoji NCR
2021-02-22 09:35:32

खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह पुनहाना उप मंडल के एक गांव मे एक बाप के 2 जवान बेटियो को जरूरत का सामान आज मौलाना साबिर मजाहीरी की अध्यक्षता मे तकरीबन 37 हजार रुपए का दिला कर उस मजबूर मां बाप ने उन सा

रे साथियों के लिए खूब दुआएं दी जिन्होंने इस काम में हिस्सा लिया था मौलाना साबिर मजाहीरी और तोसीफ बीसरू ने बताया कि हम लोगों से हजार हजार पान पान सो रुपया इकट्ठा कर कर इस तरीके से लोगों की शादी में मदद पहुंचाने की कोशिश करते हैं और अब तक हम लोग इस तरीके से तकरीबन 10 शादियां करा चुके हैं साबिर मजाहिरी ने बताया कि बच्चियों का तालुक जरूरतमंद परीवार और मजदूर वर्ग से सम्बंध रखता है काफी खर्चा हो ने बेचारा बहुत परेशान था मौलाना साबिर मजाहिरी ने कहा कि यकीनन किसी गरीब की सेवा भावना से खिदमत व मदद करने से दिल को सकून और राहत महसुस होती है इसलिए के अल्लाह के नबी स, अ, व, ने इरशाद फरमाया जो आदमी अपने (परेशान हाल) भाई की किसी एक जरूरत को पूरी करता है अल्लाह तआला उस की सत्तर जरूरतों को पूरा फरमाते हैं! इसलिए के भुखे को खिलाने, प्यासे को पिलाने, और बेसहारा लोगों को सहारा देने बड़ा पुन्य का काम है वहीं साबिर मजाहिरी ने बताया मुफ़्ती सलीम क़ासमी बनारसी अध्यक्ष जमीयत उलामा शहर गुरुग्राम, के मशवरा से जन कल्याणकारी काम जारी है। मौलाना साबिर ने बताया कि जमीयत उलामा गुरुग्राम हरियाणा की तरफ़ से 4 और जरूरतमंद बीमारों का इलाज भी जारी जिनका तकरीबन महीने का खर्चा30500 रुपए का है जिसमें भाई रिजवान की तरफ से ज्यादा हेल्प की जा रही है आज के इस मौके पर मौजूद मौलाना वसीम कासमी कारी जकरिया भादस मौलाना आलम मांडीखेड़ा मौलाना अरशद इमामनगर, और इस काम में जिन्होंने हिस्सा लिया भाई जिया कमाल,भाई जलील,भाई तोहिद,भाई इस्तियाक,भाई तोहिद भाई वसीम ,सैयद मरगुब अली,और भाई साद,इब्राहिम जई, मुस्ताक वकील, ताहिर हुसैन नई, तौसीफ खान बीसरू, जानू नवलगढ़, राम अवतार रायपुर, जावेद जई रायपुर,अज़हरुद्दीन पिनांगवा,राजेश बिजली पुन्हाना, संजय पुन्हाना, साकिर लाहबास, जमील ठेकेदार,वासिद अली बीसरू, अनस जेलदार

Comments


Upcoming News