हथीन/माथुर : रविवार को बाबा लालदास के अनुयायियों ने शहर में बाबा लालदास की पालकी यात्रा बडे ही हर्षोल्लास व बाजेगाजे के साथ निकाली। इस अवसर पर हथीन ही नहीं बल्कि दूर दराज जैसे फरीदाबाद, दिल्ल
, राजस्थान, मेवात, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश आदि से बाबा लालदास के सैंकडों अनुयायियों ने इस पालकी यात्रा में भाग लिया। हथीन स्थित बाबा लालदास मंदिर के महंत सुरेश चंद साध ने बताया कि यह उनकी 9 वीं पालकी यात्रा है। उन्होंने बताया कि इस बार वृंदावन इस स्थित इस्कॉन मंदिर की भजन-कीर्तन मंडली ने भी इस यात्रा में भाग लिया। जोकि शहरवासियों के लिए एक विशेष आकर्षण का बिंदू रही। उन्होंने बताया कि बाबा लालदास की पालकी यात्रा साध मौहल्ला स्थित बाबा लालदास मंदिर से शहर के विभिन्न बाजारों से बाजे गाजे के साथ बाबा के अनुयायियों ने नाचते गाते और बाबा के जयकारों के साथ व रंग गुलाल उडाकर तथा आतिशबाजी चलाकर निकाली गई। वहीं दूर दराज क्षेत्रों व राज्यों से आए बाबा के भक्तों के लिए विशेष भंडारे का भी आयोजन किया गया। वहीं पालकी यात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से हथीन शहर चौकी इंचार्ज मय पुलिसकर्मियों के पूरी यात्रा में साथ रहे।
Comments