पालिका प्रशासन ने नहीं किया कूडे का निस्तारण, शरारती तत्व ने कूडे में लगाई आग

Khoji NCR
2021-02-21 12:10:42

हथीन/माथुर : एक ओर जहां स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए रेंक पाने हेतु नगर निकाय प्रयास कर रहे हैं वही हथीन शहर में विभिन्न स्थानों पर पडे कूडे का निस्तारण उचित ढंग से नही किया जा रहा है। स्थिति यह बनी

हुई है कि कूडे का निस्तारण उसमें आग लगा कर किया जा रहा है। यह नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नियमों का खुला उल्लंघन है। रविवार को बस अड्डा क्षेत्र में नगर पालिका की दुकानों के पीछे खाली ग्राउंड में पडे कूडाकर्कट में किसी ने आग लगा दी। जिससे धुंआ फैल गया और लोगों को परेशानी का सामना करना पडा। कई घण्टे तक धुंए से लोग परेशान रहे। गौरतलब है कि इस ग्राउंड में लंबे अरसे से कूडा पडा हुआ है। नगरपालिका प्रशासन ने आज तक यहां से कूडाकर्कट नहीं उठाया है। एक बार एक युवक ने स्वच्छ हरियाणा एप्प पर इसकी शिकायत की थी, जिस पर पालिका प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए जेसीबी मशीन से वहां पडे कुछ कूडाकर्कट को समतल कर दिया तो कुछ का ढेर लगा दिया। लेकिन उक्त ढेर को आज तक नहीं उठाया। जिसे कई महीने बीत चुके हैं। इस ग्राऊंड के आसपास अधिकांश सब्जी विक्रेता व अन्य दुकानदार यहां पर कूडाकर्कट डालकर गंदगी फैलाते रहते हैं। इस बारे में जब नगरपालिका सचिव देवेंद्र कुमार से पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला नही है, पता करके उचित निस्तारण कराएंगे।

Comments


Upcoming News