हथीन की पेयजल व्यवस्था में नहीं हुआ अभी तक कोई सुधार

Khoji NCR
2021-02-21 12:07:22

आ रहा है दूषित और बदबूदार पानी हथीन/माथुर : हथीन शहर के 13 वार्डों में से अधिकांश वार्डों में लगभग एक पखवाडे से दूषित और बदबूदार पेयजल की आपूर्ति हो रही है। शुरू में पानी इतना बदबूदार आता है कि उ

के पास खडा होना भी दूभर हो जाता है। जनस्वास्थय विभाग के ठेकेदार से लेकर एक्सईन तक शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ है। वार्ड नम्बर 2 के निवासी महेश कुमार ने बताया कि पिछले काफी समय से पानी गंदा आ रहा है। शिकायतें भी कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की मांग की है। वहीं वार्ड नम्बर 4 के निवासी सेवानिवृत नायब तहसीलदार दुर्गाप्रसाद ने बताया कि शहर की पेयजल और सीवर व्यवस्था बिल्कुल चरमराई हुई है। उन्होंने बताया कि वे इस संदर्भ में व्यक्तिगत रूप से सम्बंधित विभाग के जेई से लेकर एक्सईन तक शिकायतें की हैं। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने मांग की है कि शहर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाए और खुले पडे मैनहोलों पर ढक्कन लगवाएं जाएं, क्योंकि मैनहोलों में ढक्कन न होने के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं और सीवर लाईन की सफाई कराए जाए।

Comments


Upcoming News