मेवात में इंद्रेश के जन्मदिन पर अखंड भारत बनाने का लिया संकल्प:-मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

Khoji NCR
2021-02-21 11:34:13

चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- भारत के राष्ट्रवादी संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार के जन्मदिन को नुहं में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

की युवा विंग के राष्ट्रीय संयोजक एवं हरियाणा सरकार के पूर्व चेयरमैन खुर्शीद राजाका ने मुख्य अतिथि के तौर पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए इन्द्रेश कुमार के जीवन से रूबरू कराया और आह्वान किया कि आज प्रत्येक नागरिक इंद्रेश कुमार की तरह देश को अखंड भारत व आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिये काम करे। मुख्यअतिथि खुर्शीद राजाका ने बताया कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्येकर्ता हर साल आरएसएस अधिकारी इंद्रेश कुमार के जन्मदिन को पूरे मुल्क में सदभावना दिवस के तौर मनाते हैं। कार्यक्रम में मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र रफीक आलम ने राष्ट्रीय एकता पर बोलते हुए कहा कि आज युवाओं की जिम्मेदारी बनती है कि जाति धर्म से ऊपर उठकर डॉ एपीजे कलाम बनकर राष्ट्र निर्माण के लिए मिलकर काम करें।मंच के मीडिया प्रभारी नदीम सलम्बा ने उपस्थित छात्रों को मिठाई व राष्ट्रीय तिरंगा झंडा बांटकर जन्मदिन का जश्न मनाया। राष्ट्रीय संयोजक खुर्शीद राजाका ने अपने सम्बोधन में नोजवानों को आतंकवाद व कट्टरवाद के खिलाफ खड़े होने के लिये जागरूक किया और उपस्थित युवाओं को अखंड भारत और आत्मनिर्भर भारत बनाने का पाठ पढ़ाते हुए शपथ दिलवाई। इस सद्भावना दिवस प्रोग्राम में इंद्रेश कुमार के लिये लम्बी आयु व अच्छे स्वास्थ्य के लिये सामूहिक रूप से अल्लाह से दुआ मांगते हुए शुभकामनाएं दी। इस प्रोग्राम में प्रोफेसर आकिब जावेद, कासिम बिलाल, अनवर बाई, रज्जी भादस,शौकीन, शैकुल,शाहरुख राजाका, मुस्तकीम मालब और आरिफ नलहड़, नफीस चंदेनी और माजिद हथनगॉव सहित काफी युवा शामिल हुए।

Comments


Upcoming News