थाना लाडवा पुलिस ने हथियार के बल पर लूटपाट करने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार| थाना लाडवा पुलिस ने हथियार के बल पर लूटपाट करने के आरोप में दीपक उर्फ दीपू पुत्र धर्मपाल वासी पखाना थाना तरावडी कर
नाल व आशिष पुत्र सुखविन्द्र कुमार वासी गादली को किया गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की| यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक लाडवा भारत भूषण ने दी| यह जानकारी देते हुए श्री भारत भूषण ने बताया दिनांक 20 फरवरी 2021 को रोबीन पंजेटा पुत्र जसमेर सिंह वासी जैनपुर जटान ने थाना लाडवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके पास अपनी लगभग 40 किले जमीन है| उसका मैन सड़क पर खेतो में पानी का टयुबैल है| उसके टयुबैल पर 3 बिहारी मजदुर रहते है| जो उसके खेतों में दिहाडी-मजदुरी का काम करते है| दिनांक 20 फरवरी 21 को सुबह वह अपने खेतों में हर रोज कि तरह घुमने गया था| जब वह टयुबैल पर जाकर बिहारी लोगों से बात कर रहा था कि उसी समय उसके टयुबैल पर एक मोटर साईकल न0 HR07S-8593 डिस्कवर पर तीन नौजवान लडके आये जिनके हाथ मे डण्डे बिन्डे थे| तीनों लडको ने मोटरसाईकल से उतरते ही उसको थप्पड मारा और उनमे से एक लडके ने उसकी गर्दन के उपर एक देशी कट्टा रख लिया और बोले कि किसी ने कोई भी हरकत या चिल्लाये तो गोली मार दूंगा| दुसरे लड़कों ने उसकी जेब से एक हजार रूपये वा अधार कार्ड निकाल लिया| वह बोले चुप-चाप सारे मोबाईल वा पैसे उनके हवाले कर दो| जिन्होंने बिहारी अवदेश कुमार पुत्र इशवर माझी वासी रधुनाथ पुर थाना मन्जोलीया जिला बेतिया बिहार से मोबाईल फोन सैमसंग छिन लिया| ठेकेदार उपास माझी पुत्र रामदयाल माझी वासी केसवा फार्म थाना मजोलीया जिला बेतिया बिहार से भी मोबाईल फोन छिन लिया । जब यह तीनों नौजवान लड़के अपनी मोटर साईकल पर सवार होकर भागने लगे तो मोटर साईकल सहित गिर गये| इतनी देर में मौका पर गांव से जसबीर सिंह पुत्र रामदिया वासी जैनपुर जटान अपने डेरा से मौका पर आ गये| उन्होंने दो लड़कों को पकड लिया व एक लडका भाग गया| काबु किये गये एक लडके की पेन्ट की जेब से नजायज असला निकाल लिया| उन्होंने उनके नाम-पते पूछे तो असला वाले लड़के ने अपना नाम दीपक उर्फ दीपू पुत्र धर्मपाल वासी पखाना थाना तरावडी करनाल व दुसरे ने आशिष पुत्र सुखविन्द्र कुमार वासी गादली कुरुक्षेत्र बताया| उन्होंने तीसरे लड़के का नाम पता पूछा तो उसका नाम रवि उर्फ रन्चो पुत्र काला वासी गादली बताया| उन्होंने तुरंत थाना लाडवा पुलिस को सुचना दी| सुचना मिलते ही मौका पर प्रबंधक थाना लाडवा निरीक्षक प्रेम चन्द, उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, हवलदार कश्मीर सिंह व चालक ए एस आई अशोक कुमार की टीम ने आरोपियों को काबू करके थाना लाडवा में हथियार के बल पर लूटपाट तथा असला अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया| आरोपियों को अदालत में पेश करके दिन के रिमांड पर लिया गया|
Comments