श्री 170 तीर्थंकर विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ समारोह का समापन

Khoji NCR
2021-02-21 10:54:46

होडल, 21 फरवरी, डोरीलाल गोला भगवान महावीर स्वामी जी द्वारा दिखाए गए अहिंसा के आदर्श मार्ग पर चलकर ही विश्व शांति के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उक्त विचार जैन युवा जागृति मंच होडल द्वारा

ताली मंडी श्री दिगंबर जैन धर्मशाला में दो दिवसीय श्री 170 तीर्थंकर विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ के समापन समारोह में विश्व शांति की मंगल कामना के साथ मनोज्ञ धाम प्रणेता 21वीं सदी के वात्सल्य मूर्ति आचार्य श्री 108 ज्ञान भूषण जी महाराज जी ने व्यक्त किए। इस अवसर पर सिद्ध क्षेत्र मथुरा चौरासी से विहार करते हुए होडल जैन समाज में पधारे आचार्य अतिवीर सागर जी ने भी अपने मंगल प्रवचन दिए। विधान में सहयोग के लिए पलवल जैन समाज से चंद्रसेन जैन एवं प्रधान राकेश जैन, मनीष जैन, कोसी जैन समाज से ओमप्रकाश जैन, होडल जैन समाज से धन्ना मल जैन, सुरेश चंद जैन एवं विकास जैन(बाबी), अनिकेत जैन, दयाचंद जैन एवं टेकचंद जैन (सोनू), जनक जैन को जैन युवा जागृति मंच द्वारा सम्मानित किया गया। आयोजन में श्री 105 ज्ञानगंगा माता जी, श्री 105 ज्ञानवर्षा माताजी तथा श्री 105 ज्ञानवाणी माता जी ने इस विधान के धार्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए मंगल प्रवचन दिए। विधान में वाणी भूषण पं. अरविंद जैन शास्त्री प्रतिष्ठाचार्य के रूप में उपस्थित रहे जबकि मंच संचालन संजय जैन बडज़ात्या कामां ने किया। शनिवार देर रात तक जबलपुर से पधारी संगीता जैन एंड पार्टी के द्वारा धार्मिक भजनों की प्रस्तुति ने उपस्थित धर्म प्रेमियों को भाव-विभोर कर दिया। इस अवसर पर जैन समाज होडल प्रधान मुकेश जैन, डाक्टर राजेश जैन, जैन युवा जागृति मंच के अध्यक्ष लक्की जैन, उपाध्यक्ष संदीप जैन, सचिव नितेश जैन उर्फ कुन्नी, कोषाध्यक्ष विनोद जैन, सहसचिव प्रथम जैन, प्रैस सचिव राहुल जैन एवं सदस्यगण अनुज जैन, संदीप जैन पिन्टू, के अलावा जैन समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News