मेडिकल कॉलेज नल्हड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

Khoji NCR
2021-02-21 09:47:12

नूंह खोजी एनसीआर साहून ख़ान नूंह शहीद हसन खान मेवाती राजकीय मेडिकल कॉलेज नल्हड में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 67 लोगों ने रक्तदान किया। इनमें से 65 रक्तदाता मेडिक

ल कॉलेज के प्रथम वर्ष एमबीबीएस के छात्र थे। इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक एमएस डा0 अमित चौधरी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान हैं इससे आप किसी अंजान का जीवन बचा सकते हैं और रक्तदान से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी भी नहीं आती है, हमें रक्तदान में बढ़चढक़र भाग लेना चाहिए। खून देना सेहत के लिए अच्छा होता है, एक स्वस्थ व्यक्ति साल में 3-4 बार खून दान कर सकता है। 1 यूनिट खून से 2-3 लोगों की जान बचाई जा सकती हैं। रक्तदान शिविर में सभी रक्तदाताओं में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा था और रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ब्लड बैंक प्रभारी डा0 प वन सिंह, डा0 संदीप सिंह, डा0 शेलेष मिश्रा, डा0 कर्मजीत मलिक, डा0 राहुल, डा0 आशीष, डा0 यशबीर व डा0 निक्की पुनिया आदि भी मौजूद रहे। फोटो केप्सन जेपीजी 20 नूंह 5 में मेडिकल कॉलेज में रक्तदाता रक्त दान करते हुए

Comments


Upcoming News