कुरुक्षेत्र ,20फरवरी ( सुदेश गोयल):भारत 13 फरवरी को शुरू हुए कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के साथ सबसे तेजी से 77.66 लाख वैक्सीन लगाने वाला देश बन गया और टीकाकरण के 21 दिन में 50 लाख लोगों को वैक्सीन दे
े वाला दुनिया का पहला और 26 दिनों में 70 लाख लोगों को वैक्सीन देने वाला दुनिया का सबसे तेज देश बन गया है। यह जानकारी लोकनायक जयप्रकाश जिला नागरिक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक- हृदय एवं छाती रोग विशेषज्ञ और थानेसर ब्लॉक के कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. शैलेंद्र ममगाईं शैली ने आज इस अभियान के दूसरे चरण के सातवें सैशन के समापन पर दी। इस अवसर पर कार्यकारी मेट्रन गुरमीत कौर ,स्टाफ नर्स गुरिंदर कौर ,फार्मेसी अधिकारी अमित-बलविंदर ,सूचना सहायक राजेंद्र कौर ,डाटा एंट्री ऑपरेटर निशा और सीमा अरोड़ा मौजूद थे। उन्होंने बताया कि आज इस संस्था में 139 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन दी गई जिनमें 46 को पहलीऔर 93 लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी डोज दी गई। आज स्वास्थ्य सेवा से जुड़े जिन प्रमुख लाभार्थियों को वैक्सीन दी गई ;उनमें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की कुरुक्षेत्र शाखा के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पुरुथी, सुप्रसिद्ध शल्य चिकित्सक डॉ. पवन गोयल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. तनुज गोयल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.गुंजन मेहता,इस संस्था की महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुगंधा, नर्सिंग अधिकारी सीमा शर्मा और जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. सतपाल शामिल हैं। डॉ. शैली ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के दूसरे अभियान के बाद मार्च माह में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण की तैयारी की जा रही है।टीकाकरण की यदि दूसरी खुराक छूट जाती है तो टीके का सुरक्षा कवच कमजोर हो जाएगा और ऐसी लापरवाही संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों पर भारी पड़ सकती है।गौरतलब है कि दुनिया में अभी तक कोरोनावायरस की संख्या करीब 11 करोड़ हो चुकी है जिनमें से 24 लाख से अधिक लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं और भारत में अभी तक एक करोड़ से ज्यादा व्यक्ति संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। हालांकि हमारे देश में रिकवरी अन्य देशों के मुकाबले में काफी बेहतर रही है। डॉ. ममगाईं ने जनता से अपील की कि वे टीकाकरण को लेकर उपजे भ्रम को मन में न पाले और कोरोना टीकाकरण अभियान को अपेक्षित रफ्तार देने में अपना पूर्ण सहयोग दें।
Comments