होडल, 20 फरवरी, डोरीलाल गोला जैन युवा जागृति मंच होडल द्वारा श्री दिगंबर जैन धर्मशाला ताली मंडी होडल में दो दिवसीय श्री 170 तीर्थंकर विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का भव्य शुभारंभ बैंड बाजे तथा ध
र्मिक झांकियों के साथ पावन घट (कलश) यात्रा द्वारा हुआ। विधान में ध्वजारोहण गिर्राज प्रसाद जैन, मंच का उद्घाटन हंसराज जैन एवं अशोक जैन तथा भगवान महावीर स्वामी के चित्र का अनावरण प्रदीप जैन एवं महेंद्र जैन तथा दीप प्रज्वलन नंदकिशोर जैन द्वारा किया गया। श्री 170 तीर्थंकर विधान में मुख्य पात्र गिर्राज प्रसाद जैन एवं कुमकुम सौधर्म इन्द्र, विनोद जैन एवं विनीता जैन ईशान इन्द्र, गौरव जैन एवं गरीमा जैन सानत कुमार इन्द्र, रोबिन जैन एवं काव्या जैन माहेन्द्र इन्द्र बने तथा मीना जैन धर्म पत्नी बलवीर जैन इंद्राणी बनी। आयोजन में डॉ. राजेश जैन एवं संदीप कुमार जैन द्वारा अल्पाहार तथा राजेंद्र प्रसाद एवं अभिषेक जैन द्वारा भोजन व्यवस्था की गई। मनोज्ञ धाम प्रणेता 21वीं सदी के वात्सल्य मूर्ति आचार्य श्री 108 ज्ञान भूषण जी महाराज जी ने विधान एवं विश्व शांति यज्ञ में उपस्थित धर्म प्रेमी महानुभावों को संबोधित करते हुए कहा कि मन, वचन तथा कर्म के द्वारा किसी भी जीव को कष्ट ना देना ही अहिंसा है तथा अहिंसा के द्वारा ही शांति को प्राप्त किया जा सकता है।आयोजन में श्री 105 ज्ञानगंगा माता जी, श्री 105 ज्ञानवर्षा माताजी तथा श्री 105 ज्ञानवाणी माता जी के द्वारा भी प्रवचन दिए गए। विधान में वाणी भूषण पं. अरविंद जैन शास्त्री प्रतिष्ठाचार्य के रूप में उपस्थित रहे जबकि मंच संचालन संजय जैन बडज़ात्या कामां ने किया। इस अवसर पर जबलपुर से पधारी संगीता जैन एंड पार्टी के द्वारा धार्मिक भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर जैन समाज होडल प्रधान मुकेश जैन, उप प्रधान गिर्राज जैन,श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन समिति प्रधान शीतल जैन, समाजसेवी त्रिलोक चंद जैन, ओम प्रकाश जैन, शिखर चंद जैन, धन्ना मल जैन, नंदकिशोर जैन, नरेश जैन, सुभाष चंद जैन, जगदीश प्रसाद जैन, सतीश चंद जैन,डाक्टर राजेश जैन, जैन युवा जागृति मंच के अध्यक्ष लक्की जैन, उपाध्यक्ष संदीप जैन, सचिव नितेश जैन, कोषाध्यक्ष विनोद जैन, सह सचिव प्रथम जैन,प्रैस सचिव राहुल जैन एवं सदस्यगण अनुज जैन, संदीप जैन पिन्टू, गिर्राज जैन, रोबिन जैन, कपिल जैन, अनिल जैन, सचिन जैन, नितिन जैन, जितेंद्र कुमार जैन, रोहित जैन, विपिन जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Comments