खोजी/सुभाष कोहली। कालका/पंचकूला। सैक्टर-25, पंचकूला में जनसंख्या समाधान फाऊंडेषन के राष्ट्रीय संरक्षक माननीय इंद्रेष कुमार जी के दर्शन करने व उनके सम्बोधन को सुनने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ।
ंद्रेष जी को देखने व सुनने से महसूस हुआ कि ऐसे दिव्य महापुरूश अथाह ज्ञान के भंडार, विनम्र स्वभाव के स्वामी, दूर-दृश्टा, जन-मानस के हितैशी के दर्शन सौभाग्य से ही मिलते हैं। भगवान से प्रार्थना है कि ऐसे दिव्य महा ज्ञानी का साया सदैव हमारे सिर पर बना रहे। इंद्रेष जी ने देश में बढ़ती जनसंख्या पर चिन्ता प्रकट करते हुए कहा कि जितनी तेजी से जनसंख्या बढ़ती जाएगी, उतनी ही तेजी से संसाधन घटते जाएंगे। उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या के कारण मानव को सांस लेने के लिए जब स्वच्छ हवा नहीं मिलेगी, पीने के लिए स्वच्छ जल नहीं मिलेगा तो बिमारियां बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि देश में आबादी तो बढ़ रही है, किन्तु भूमि तो हमारे पास उतनी ही है, जितनी पहले थी, जब खेती के लिए जमीन नहीं होगी तो अन्न कहां उगाएंगे, जंगल नहीं बचेंगे तो सांस लेने के लिए शुद्ध हवा कहां से आएगी। प्रदूशित हवा में सांस लेने से प्राणी की आयु दिन-प्रति-दिन घटती जा रही है, इसलिए जनसंख्या पर नियंत्रण करना बहुत जरूरी है। सरकार को इस पर गम्भीरता से विचारते हुए इसके लिए जल्द से जल्द एक सख्त कानून बनाना पड़ेगा अन्यथा कार्बनडाइआक्साईड में सांस लेने से मानव जीवन समाप्त होने की कगार पर है। इंद्रेष कुमार जी ने कई देशों से भारत की तुलना करते हुए समझाया कि उनके पास जमीन अधिक है और आबादी कम है, किन्तु हमारे पास आबादी अधिक है और जमीन कम पड़ती जा रही है। जिस तरह चीन में एक बच्चे का कानून सख्ती से लागू है, उसी तरह भारत में भी दो बच्चों को कानून सख्ती से लागू होना चाहिए, ताकि मानव जीवन को बचाया जा सके। इसमें हिमाचल, हरियाणा व पंजाब की टीमें शामिल थी। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश से एडवोकेट रोहित राणा, महिला विंग अध्यक्ष निरूपमा शर्मा, संगठन मंत्री व कालका से समाजसेविका प्रेम लता व अन्य बहुत से गणमान्य लोग शामिल हुए ।
Comments