होडल, 19 फरवरी, डोरीलाल गोला हरियाणा सरकार शिक्षा विभाग द्वारा संचालित समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय करमन खंड होडल में हरियाणा विद्यालय विज्ञान विकास कार्यक्रम के अं
र्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् गुडग़ांव के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जनौली से जिला विज्ञान समन्वयक डॉ. बृजपाल सिंह तथा विज्ञान विषय मुख्य प्रशिक्षक महेश चंद शर्मा ने इस कार्यशाला में भाग लिया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. बृजपाल सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विज्ञान का विकास एवं विद्यार्थियों के मध्य में विज्ञान विषय की रूचि को विकसित करना है। इस कार्यक्रम में मोबाइल लैब के माध्यम से कक्षा 6 से लेकर 10वीं तक के विद्यार्थियों को विज्ञान विषय आधारित प्रायोगिक गतिविधियां करवाई गईं। इस अवसर पर बोलते हुए विज्ञान विषय विशेषज्ञ महेश चंद शर्मा ने कहा कि किसी भी विषय के व्यवस्थित, क्रमबद्ध तथा वैज्ञानिक अध्ययन को विज्ञान कहते हैं। विज्ञान के द्वारा ही युवा पीढ़ी को सशक्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज हम जो विकास देख रहे हैं वह विज्ञान के आविष्कारों का ही सुखद परिणाम है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण होना आवश्यक है। विज्ञान अध्यापक गिरीश गौतम द्वारा विज्ञान विषय पर आधारित एक सामूहिक गतिविधि कराई गई जिसमें विद्यार्थियों ने सहभागिता की। इस अवसर पर विद्यालय मुख्याध्यापक हरीश चंद, प्रवक्ता विष्णु गौड़, मौलिक विद्यालय मुख्याध्यापक जगदीश चंद शर्मा, विज्ञान अध्यापक गिरीश गौतम, भजनलाल शास्त्री, वीरेंद्र सिंह, अशोक कुमार, रामकिशन, राजेंद्र बाबू आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Comments